Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा। जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होगी। नक्सल प्रभावित कुछ क्षेत्रों के चलते संवेदनशील माने जाने वाले छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। जबकि 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
पहले चरण में नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को की जाएगी। जबकि 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण के लिए 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की छानबीन होगी तथा 2 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है। राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी। BJP को 15 सीटें हासिल हुई थीं।
कांग्रेस-BJP के अपने-अपने दावें
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की घोषणा पर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि इस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार के खिलाफ इन पांच सालों में जितने आरोप लगे हैं। इससे छत्तीसगढ़ में विकास कमजोर हो गया है। निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की जनता के मन में इस सरकार को लेकर नाराजगी है। उन्होंने दावा किया कि जनता इंतजार कर रही थी कि कब चुनाव का ऐलान हो और अधिकारी कैद से मुक्त हों, जिसके बाद अधिकारियों को स्वतंत्रता से काम करने की आजादी मिलेगी।
वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "हैं तैयार हम! शुरू हो चुका है युद्ध...माटी के अभिमान का...नहीं रूकेगा अब ये रथ...छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का...नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे। भरोसा बरकरार...फिर से कांग्रेस सरकार...।" दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत के साथ लड़ेंगी।