Credit Cards

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 23 नवंबर को होगा मतदान, क्या अशोक गहलोत बचा पाएंगे अपनी सरकार?

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी होगी और उम्मीदवार 6 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 7 नवंबर को नामांकन की जांच होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 9 नवंबर होगी। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने जीत का दावा किया है

अपडेटेड Oct 09, 2023 पर 3:03 PM
Story continues below Advertisement
Rajasthan Election 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए अपनी सरकार बचाने की चुनौती होगी, क्योंकि राज्य में सत्ता परिवर्तन का इतिहास रहा है

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। आयोग के मुताबिक राजस्थान में चुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी होगी और उम्मीदवार 6 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 7 नवंबर को नामांकन की जांच होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 9 नवंबर होगी। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने जीत का दावा किया है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत होने वाले मतदान में सवा 5 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें 2.73 करोड़ पुरुष, 2.52 करोड़ महिलाएं और 22.04 लाख पहली बार मतदाता वोटिंग में हिस्सा लेंगे। राजस्थान में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच होता है। इस मरूधर प्रदेश में कुछ क्षेत्रीय पार्टियां भी हैं जो चुनिंदा क्षेत्रों में अपना प्रभाव रखती हैं।

ये भी पढ़ें- पिछले विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली थीं? जानें- वोटिंग और मतगणना की तारीख सहित चुनाव का पूरा डिटेल्स


पिछला नतीजा

राज्‍य विधानसभा के पिछले चुनाव (2018) में कुल 200 सीटों में कांग्रेस को 99 और बीजेपी को 73 सीटें मिलीं। अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर BSP प्रत्याशी के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया जो 28 जनवरी को हुआ। इसमें भी कांग्रेस ने बाजी मारी। अशोक गहलोत ने 17 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राजस्थान में अभी तक न तो BJP ने ही और ना ही कांग्रेस ने किसी उम्मीदवार की घोषणा की है।

मतदाताओं की संख्या में भारी इजाफा

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राज्य में कुल 5 करोड़ 26 लाख 80,545 मतदाता हैं। इनमें से 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 627 पुरूष एवं 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 422 महिला मतदाता शामिल हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 4 करोड़ 77 लाख 89 हजार मतदाता थे। इनमें 2 करोड़ 49 लाख 61 हजार महिलाएं और 2 करोड़ 28 लाख 27 हजार महिला मतदाता थीं।

राज्य की अपडेट्स मतदाता सूची में 80 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 11.78 लाख मतदाता, 100 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 17,241 मतदाता रजिस्टर्ड हैं। इसी प्रकार कुल 5.61 लाख विशेष योग्य जन मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड हैं।

मतदान केंद्र

वहीं, राज्य में इस बार 569 मतदान केंद्र बढ़े हैं। पुनर्गठन के बाद राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या 51 हजार 187 से बढ़कर 51 हजार 756 हो गई है। राज्‍य की 200 विधानसभा सीटों में 34 अनुसूचित जाति, 25 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। वहीं 141 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं।

BJP-कांग्रेस का दावा

राजस्थान विधानसभा चुनाव की घोषणा पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी ने कहा कि तारीख आ रही है पता चल जाएगा कि आप कितने पानी में हैं। आपके कर्म जनता के सामने आने वाले हैं। आप न तो नारी की सुरक्षा कर पाए और न ही किसानों के साथ न्याय कर पाए। आज राजस्थान की मर्यादाओं को तार-तार किसने किया? राजस्थान के विकास को अवरूद्ध किसने किया? राजस्थान में तुष्टिकरण किसने किया? आज किसानों और युवाओं की आत्महत्या का ज़िम्मेदार कौन है?... इसलिए राजस्थान की जनता ने मन बना लिया है कि इस नकारा सरकार की विदाई तय करनी है।

वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि एक तरफ कांग्रेस और दूसरी तरफ बीजेपी के केंद्र के काम को रखिए, हमारा काम अच्छा हो तो हमारे साथ आईए। हमने जो काम किया है वह लोगों को दिख रहा है... काम किया दिल से, कांग्रेस फिर से। हमने दिल से काम किया है इसलिए हमें 100% उम्मीद है कि कांग्रेस ही चुनाव जीतेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।