छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) ने गुरुवार को रायपुर में मंच पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें "कभी नहीं लगा कि प्रधान मंत्री ने राज्य के साथ भेदभाव किया है।" बस फिर क्या था देव के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। देव उस समय मंच पर मौजूद थे, जब मोदी ने महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं और दूसरी योजनाओं को चुनावी राज्य में शुरू किया।
