Delhi Assembly Election: "न कोई मुख्यमंत्री चेहरा, न कोई एजेंडा" अरविंद केजरीवाल ने BJP पर हमला बोला

Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने कहा, "इस चुनाव के लिए बीजेपी के पास न तो कोई एजेंडा है और न ही कोई मुख्यमंत्री का चेहरा। बीजेपी सिर्फ एक ही बात जानती है कि केजरीवाल को कैसे गाली देनी है।" दूसरी ओर बीजेपी AAP सरकार के खिलाफ आरोप पत्र लेकर आई। बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की सरकार देश की सबसे निकम्मी सरकार है

अपडेटेड Dec 23, 2024 पर 3:16 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Assembly Election: "न कोई मुख्यमंत्री चेहरा, न कोई एजेंडा" अरविंद केजरीवाल ने BJP पर हमला बोला

आम आदमी पार्टी (AAP) नेता ने सोमवार को कहा कि बीजेपी के पास दिल्ली के लिए कोई एजेंडा नहीं है और उसका एकमात्र एजेंडा 'अरविंद केजरीवाल को गाली देना' है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए महिला सम्मान योजना के लिए घर-घर रजिस्ट्रेशन शुरू किया। उन्होंने कहा, "इस चुनाव के लिए बीजेपी के पास न तो कोई एजेंडा है और न ही कोई मुख्यमंत्री का चेहरा। बीजेपी सिर्फ एक ही बात जानती है कि केजरीवाल को कैसे गाली देनी है।"

दूसरी ओर बीजेपी AAP सरकार के खिलाफ आरोप पत्र लेकर आई। बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की सरकार देश की सबसे निकम्मी सरकार है।

BJP ने चार्जशीट में लगाए AAP पर गंभीर आरोप


ठाकुर ने कहा, "उन्होंने (आप) कहा था कि सभी के लिए मुफ्त पानी, आज लोग टैंकरों के लिए हजारों रुपए देते हैं। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे, AQI खुद ही देख लें। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त, लेकिन इनके मंत्री सलाखों के पीछे चले गए हैं।"

यमुना में प्रदूषण को लेकर AAP सरकार पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा, "छठ मनाने वाले मेरे पूर्वांचली भाईयों-बहनों, केजरीवाल की सरकार ने यमुना को इतना प्रदूषित कर दिया कि हम वहां अपना त्योहार भी नहीं मना सकते। केजरीवाल जी आपने कहा था कि आप डुबकी लगाएंगे, 2025 यहां है, यह समय है।"

बीजेपी ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी AAP को आड़े हाथों लिया। ठाकुर ने पूछा "आप निर्भया फंड का इस्तेमाल क्यों नहीं कर पाए? उन फास्ट-ट्रैक कोर्ट का क्या हुआ, जो आप बनाने जा रहे थे?"

कानून प्रवर्तन दिल्ली की आप सरकार और केंद्र के बीच एक विवादित मुद्दा रहा है। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करती है और सत्तारूढ़ AAP ने बार-बार इस पर नियंत्रण की मांग की है और राष्ट्रीय राजधानी में अपराधों के लिए केंद्र की आलोचना की है।

केजरीवाल ने किया पलटवार

केजरीवाल ने आज BJP के हमले का जवाब देते हुए कहा, "मैं उनसे पूछ रहा हूं कि दिल्ली में सभी सात सांसद BJP से हैं, आप कानून व्यवस्था का ध्यान क्यों नहीं रख रहे हैं। यह दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।"

बीजेपी की 'चार्जशीट' पर प्रतिक्रिया देते हुए AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "दिल्ली के नागरिक हमें बेहतर जानते हैं। भारतीय झूठा पार्टी की राजनीति झूठ पर आधारित है।"

केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज महिला सम्मान योजना और संजीवनी चिकित्सा बीमा योजना के लिए डोरस्टेप रजिस्ट्रेशन शुरू किया

उन्होंने कहा, "महिला सम्मान योजना के तहत, रजिस्ट्रेशन कराने वाली हर एक महिला को हर महीने 2,100 रुपए मिलेंगे और 60 साल से ज्यादा उम्र की जो महिलाएं संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराती हैं, उनके इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।"

दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने के लिए जोर लगा रही है। भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया।

उन्होंने कहा है कि वह इस चुनाव में जनता के फैसले के बाद ही शीर्ष पद पर लौटेंगे। इस बीच, बीजेपी AAP पर बाजी पलटने और उसकी हार सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

Delhi Election: 'घोटाले पर घोटाला, केजरीवाल ने बनाया दिल्ली को भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला' BJP ने AAP के खिलाफ जारी की चार्जशीट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।