Delhi Election: बीजेपी ने 10 AAP विधायकों के खिलाफ जारी की 'चार्जशीट' जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर का किया दावा

Delhi Assembly Election 2025: आरोप पत्र की टैगलाइन थी "दिल्ली सरकार हुई कंगाल, AAP विधायक मालामाल, शीश महल में केजरीवाल"। उन्होंने कहा, "तथ्य यह है कि AAP को अपने मौजूदा विधायकों को बदलना पड़ा है, क्योंकि वे अपनी निष्क्रियता और खराब प्रदर्शन के कारण अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों का सामना नहीं कर सकते हैं

अपडेटेड Dec 10, 2024 पर 5:07 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Election: बीजेपी ने 10 AAP विधायकों के खिलाफ जारी की 'चार्जशीट' जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर का किया दावा

बीजेपी ने मंगलवार को 10 आप विधायकों के खिलाफ 'आरोप पत्र' जारी किया, जिसमें उन पर खराब प्रदर्शन का आरोप लगाया। पार्टी ने दावा किया कि उनके अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में उनके खिलाफ जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर है। निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि AAP ने सोमवार को घोषित 20 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट में अपने 18 मौजूदा विधायकों को हटा दिया है। गुप्ता विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई BJP की आरोपपत्र समिति के प्रमुख हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि दो और विधायकों - पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला ने अपनी सीटें छोड़ दीं और "सुरक्षित" सीट चुनी।

कहां-कहां के विधायकों के खिलाफ चार्जशीट


गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम आप सरकार और उसके विधायकों की विफलताओं और कुकर्मों पर आरोपपत्र जारी करेंगे। ये आरोपपत्र उनके विधानसभा क्षेत्रों में लोगों के बीच बांटे जाएंगे।"

उन्होंने कहा कि मादीपुर, बुराड़ी, मॉडल टाउन, मुंडका, कालकाजी, गोकुलपुर, मालवीय नगर, आर के पुरम, मोती नगर और नरेला विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों के खिलाफ "आरोपपत्र" जारी किए गए थे।

आरोप पत्र की टैगलाइन थी "दिल्ली सरकार हुई कंगाल, AAP विधायक मालामाल, शीश महल में केजरीवाल"। उन्होंने कहा, "तथ्य यह है कि AAP को अपने मौजूदा विधायकों को बदलना पड़ा है, क्योंकि वे अपनी निष्क्रियता और खराब प्रदर्शन के कारण अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों का सामना नहीं कर सकते हैं।"

पटपड़गंज सीट छोड़ने पर सिसोदिया पर साधा निशाना

गुप्ता ने कहा, ''शिक्षा में क्रांति के जनक'' होने का दावा करने वाले आप और सिसोदिया के ''झूठ'' उस तरह उजागर हो गए, जिस तरह से उन्होंने पटपड़गंज सीट छोड़ दी और जंगपुरा सीट पर शिफ्ट हो गए।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के प्रति जवाबदेही से बचने का एक हथकंडा है।

उन्होंने दावा किया कि AAP ने अपनी मौजूदा सीट से एक भी विधायक को दोबारा टिकट नहीं दिया, जिससे पता चलता है कि उसने लोगों का विश्वास खो दिया है और मतदाताओं के उठाए गए सवालों का जवाब देने में असमर्थ है।

अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 70 सीटों में से 31 उम्मीदवारों की घोषणा की है।

Delhi Election: AAP के लिए इस बार का 'सबसे मुश्किल चुनाव'! यूं ही नहीं बदली गई मनीष सिसोदिया की सीट, सत्ता विरोधी लहर से निपटने की तैयारी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 10, 2024 4:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।