Dr Ambedkar Samman Scholarship: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर दलित छात्रों की विदेश में मुफ्त पढ़ाई के लिए एक स्कॉलरशिप योजना की घोषणा की है। केजरीवाल ने शनिवार (21 दिसंबर) को एक कार्यक्रम में कहा कि दलित समाज के छात्र जो विदेश में पढ़ाई करना चाहता है, उसको दिल्ली सरकार आर्थिक सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में AAP के जीतने पर दलित छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि अगर कोई दलित छात्र विदेशी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेता है, तो उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च AAP सरकार उठाएगी।
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। यह योजना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच शुरू की गई है। आप मुखिया ने कहा, "जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा हमारी सरकारी उठाएगी। इसके लिए हम 'डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप (Dr Ambedkar Samman Scholarship)' शुरू करेंगे।"
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि दलित समुदाय का कोई भी व्यक्ति उच्च शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए मैं डॉ. आंबेडकर स्कॉलरशिप की घोषणा कर रहा हूं। अब दलित समुदाय का कोई भी छात्र जो दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में पढ़ना चाहता है, दिल्ली सरकार छात्रों के दाखिले के बाद उनका खर्च वहन करेगी...यह स्कॉलरशिप दलित समुदाय के सरकारी कर्मचारियों के लिए भी लागू होगी। हम डॉ. आंबेडकर स्कॉलरशिप की घोषणा करके BJP और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जवाब दे रहे हैं जिन्होंने डॉ. बीआर आंबेडकर का अपमान किया।"
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने डॉ. आंबेडकर सम्मान छात्रवृत्ति योजना अमित शाह द्वारा संविधान के निर्माता के बारे में दिए गए "अपमानजनक" बयान के जवाब में शुरू की है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने AAP के मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'संसद में बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर का अपमान किया और उनका मखौल उड़ाया हैं। आंबेडकर को चाहने वाले करोड़ों लोगों को इससे गहरी पीड़ा हुई है।"
केजरीवाल ने कहा कि आंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा ही आगे बढ़ने का रास्ता है और उन्होंने तमाम बाधाओं के बावजूद अमेरिका से पीएचडी की डिग्री हासिल की। AAP प्रमुख ने कहा कि यह छात्रवृत्ति BJP द्वारा भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता के अपमान का जवाब है।
उन्होंने कहा, "इस योजना के तहत दिल्ली का कोई भी दलित छात्र विदेशी विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर सकेगा। अगर उन्हें ऐसे किसी विश्वविद्यालय में दाखिला मिलता है तो दिल्ली सरकार उनकी शिक्षा, यात्रा और आवास का पूरा खर्च वहन करेगी।" केजरीवाल ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के बच्चे भी इस योजना के लिए पात्र होंगे। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि छात्रवृत्ति कैसे और कब दी जाएगी।
AAP प्रमुख ने फरवरी में होने वाले चुनावों से पहले वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटी तो सभी महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।