भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। नई लिस्ट के अनुसार कपिल मिश्रा को करावल नगर से, हरीश खुराना को मोती नगर से, प्रियंका गौतम को कोंडली से मैदान में उतारा गया है। गौतम हाल ही में आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुई हैं। कपिल मिश्रा का मुकाबला AAP के मनोज त्यागी और कांग्रेस उम्मीदवार पीके मिश्रा से होगा, जबकि खुराना का मुकाबला AAP के शिव चरण गोयल और कांग्रेस के राजेंद्र नामधारी से होगा।
