दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने की जुगत में 'सॉफ्ट हिंदुत्व' का कार्ड खेलती दिख रही है। पार्टी ने खूब जोर-शोर के साथ हिंदू पुजारियों और सिख ग्रंथियों को चुनाव जीतने पर 18,000 महीने देने का वादा किया है। 'पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना' के तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18 हजार रुपए प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी. केजरीवाल सरकार अपने इस कदम का खूब प्रचार कर रही है और यहां तक कह रही है कि बीजेपी को इस निर्णय से दिक्कत हो रही है।