Delhi Drug Case: ₹5600 करोड़ के ड्रग्स केस में आरोपी का कांग्रेस कनेक्शन! BJP ने हरियाणा चुनाव से जोड़ा

Delhi Drug Case: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। अधिकारियों ने बताया कि 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5,620 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Oct 03, 2024 पर 4:22 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Drug Case: मुख्य आरोपी तुषार गोयल 'इंडियन यूथ कांग्रेस' के RTI सेल का चीफ रह चुका है

Delhi Drug Case: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार (3 अक्टूबर) को आरोप लगाया कि दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्ती के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी तुषार गोयल 'इंडियन यूथ कांग्रेस' की दिल्ली इकाई के सूचना का अधिकार (RTI) सेल का चीफ रह चुका है। बीजेपी प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने देश को बर्बाद करने में शामिल ड्रग तस्करों से कथित संबंधों को लेकर कांग्रेस की आलोचना की और मुख्य विपक्षी पार्टी से स्पष्टीकरण मांगा।

उन्होंने सवाल किया कि क्या ड्रग्स के पैसे का इस्तेमाल कांग्रेस अपने प्रचार में कर रही है। क्या पार्टी का कथित सरगना तुषार गोयल के साथ संबंध कारोबार तक भी है? बीजेपी प्रवक्ता ने सवाल किया कि क्या ड्रग्स डीलरों और कांग्रेस के बीच ऐसी कोई व्यवस्था है कि पार्टी के सत्ता में आने पर हरियाणा में उन्हें खुली छूट दी जाएगी?

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद हुए है। इसका जो मुख्य आरोपी है, उसका नाम तुषार गोयल है, जो 'इंडियन यूथ कांग्रेस' के RTI सेल का चीफ है। यानी ये बात साफ हो रही है कि राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान में अभी तक नफरत का सामान तो दिख रहा था, लेकिन अब नशे का सामान भी मिल रहा है। कांग्रेस का बरामद हुए ड्रग्स और आरोपी के साथ क्या कनेक्शन है?"


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले का मास्टरमाइंड तुषार गोयल उर्फ डिक्की गोयल 2022 में कांग्रेस RTI सेल का चेयरमैन रह चुका है। दिल्ली पुलिस ने शहर में ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। अधिकारियों ने बताया कि 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 5,620 करोड़ रुपये है।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के दल ने दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर से चार व्यक्तियों को पकड़ा और उनके पास से 602 किलोग्राम वजन की खेप जब्त की। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान दिल्ली निवासी तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27) और औरंगजेब सिद्दीकी (23) तथा मुंबई निवासी भरत कुमार जैन (48) के रूप में हुई है।

5,620 करोड़ का ड्रग्स बरामद

गोयल से 15 किलोग्राम कोकीन की खेप लेने जैन दिल्ली आया था, तभी एक अक्टूबर को महिपालपुर में एक गोदाम के बाहर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गोदाम में प्रतिबंधित मादक पदार्थ के 22 कार्टन मिले, जिनमें 547 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम से अधिक हाइड्रोपोनिक मारिजुआना था।

अधिकारियों ने कहा, "यह दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी (ड्रग्स की) है।" उन्होंने कहा, "अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोकीन की अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम है और हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की कीमत 50 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है।"

उन्होंने कहा कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की कुल अनुमानित कीमत 5,620 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने कहा कि 'हाइड्रोपोनिक मारिजुआना' का स्रोत थाईलैंड का फुकेत है। उन्होंने कहा कि इसे हवाई मार्ग से भारत लाया गया था। जबकि कोकीन की खेप पश्चिम एशियाई देशों और भारत के राज्यों से एकत्र किए जाने का संदेह है।

अधिकारियों ने कहा कि गोयल के दुबई और पश्चिम एशियाई देशों से संबंध होने का संदेह है। कुशवाह ने कहा कि आरोपी मादक पदार्थ हासिल करने और उन्हें भारत के विभिन्न हिस्सों में बेचने के लिए ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान करते थे।

क्या करते हैं आरोपी?

अधिकारी ने कहा कि गोयल ने 2003 में एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट किया था। उसके पिता मध्य दिल्ली में दो प्रकाशन गृह चलाते हैं। उन्होंने कहा कि इस गिरोह को संचालित करने के अलावा गोयल अपने पिता के व्यवसाय में भी मदद करता है।

जबकि कुमार बाउंसर और बॉडीगार्ड के रूप में काम करता है। वह गोयल को बाहुबल मुहैया कराता था जबकि चालक सिद्दीकी खेप पहुंचाकर उसकी मदद करता था। पुलिस ने कहा कि जैन मुंबई के एक मादक पदार्थ डीलर के निर्देशन में काम करता था। वह गोयल से खेप लेने आया था। उन्होंने कहा कि चारों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Haryana Chunav 2024: हरियाणा चुनाव से पहले BJP को झटका, अशोक तंवर फिर कांग्रेस में हुए शामिल

बीजेपी हुई हमलावर

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि गोयल की न केवल के सी वेणुगोपाल और दीपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ तस्वीरें हैं। बल्कि उनके पास हुड्डा का मोबाइल नंबर भी है। उन्होंने कहा कि हुड्डा परिवार को भी स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने मीडिया के समक्ष दिल्ली युवा कांग्रेस के आरटीआई सेल के प्रमुख के रूप में गोयल की नियुक्ति का पत्र पढ़ा। बीजेपी नेता ने दावा किया कि इसमें कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का भी उल्लेख है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 03, 2024 4:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।