Haryana Assembly Elections 2024: पांच अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व पहलवान विनेश फोगाट (Captain Yogesh Bairagi Vs Vinesh Phogat) के खिलाफ बीजेपी ने जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी को चुनावी मैदान में उतारा है। फोगाट को जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस की ओर से टिकट दिया गया है। कांग्रेस में शामिल होने से पहले फोगाट तथा पूनिया ने पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब जुलाना सबसे चर्चित सीट बन गई है।
बीजेपी ने अब तक हरियाणा चुनाव के लिए 90 में से 87 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। अब सिर्फ तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान बाकी रह गया है। हरियाणा में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर है। राज्य में 8 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।
विनेश के कितना मुश्किल है जुलाना?
जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट ने रविवार (8 सितंबर) को अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। प्रचार के लिए पहुंचने पर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। 30 वर्षीय ओलंपिक पहलवान के लिए यह चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं है। जाट लैंड बांगर क्षेत्र की जुलाना सीट हमेशा से इनेलो और JJP जैसी पार्टियों का गढ़ रही है। फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान हैं। हालांकि, उन्हें पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम भार वर्ग में लगभग 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बाद में उन्होंने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी।
हरियाणा के जाट बहुल बांगर क्षेत्र में स्थित जुलाना विधानसभा सीट पर लंबे समय से इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और जननायक जनता पार्टी (JJP) जैसी पार्टियों का कब्जा रहा है। पिछले 15 सालों से इस सीट पर यही दोनों पार्टियां काबिज हैं। इनेलो के परमिंदर सिंह ने 2009 और 2014 में सीट जीती थी। जबकि जेजेपी के अमरजीत ढांडा ने 2019 में इस सीट पर जीत हासिल किया था।
स्पोर्ट्स स्टार और जाट प्रतिनिधि के तौर पर विनेश के कांग्रेस में शामिल होने से जुलाना सीट पर काफी दांव लगाए गए हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध में सबसे आगे रहने वाले ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होकर राजनीतिक पारी की शुरुआत की है।
विनेश Vs कैप्टन योगेश बैरागी?
कैप्टन योगेश बैरागी हरियाणा में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के उपाध्यक्ष और बीजेपी खेल प्रकोष्ठ (हरियाणा) के सह-संयोजक हैं। वह जमीनी स्तर पर लोगों के लिए काम करने के लिए जाने जाते हैं। जबकि विनेश फोगाट एक पहलवान से राजनेता बनी हैं, जो एथलीटों के अधिकारों के लिए लड़ती रही हैं। वह पिछले हफ्ते कांग्रेस में शामिल हुईं। फोगाट ने अपनी राजनीतिक पारी को अपने जीवन का नया अध्याय बताया।
उन्होंने कहा कि वह अन्य एथलीटों के अधिकारों के लिए काम करना जारी रखेंगी। वहीं, 35 साल के युवा नेता योगेश बैरागी एयर इंडिया में सीनियर कैप्टन रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान 'वंदेभारत मिशन' में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। एयर इंडिया की नौकरी के बाद अब वह राजनीति में उतरे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी दंगल में जींद जिले की इस सीट पर कौन किसको पटखनी देकर विधानसभा फतह करेगा।