Haryana Assembly elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) और चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी (ASP) ने 19 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के अनुसार पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना से और दिग्विजय चौटाला डबवाली से चुनाव लड़ेंगे। लिस्ट में 4 सीटें आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को दी गई हैं। बता दें कि JJP और ASP ने हरियाणा चुनाव एक साथ लड़ने का ऐलान किया है।
JJP और आजाद समाज पार्टी ने 27 अगस्त को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने गठबंधन की घोषणा की थी। जेजेपी 90 विधानसभा सीटों में से 70 पर चुनाव लड़ेगी, जबकि आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।
2 सितंबर को जेजेपी ने सिरसा में अपनी राजनीतिक मामलों और सलाहकार समितियों की एक संयुक्त बैठक की। इसका उद्देश्य पार्टी के घोषणापत्र को अंतिम रूप देना और आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा करना था।
पार्टी के एक बयान के अनुसार, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी घोषणापत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक के दौरान घोषणापत्र के कुछ हिस्सों पर आम सहमति बनी। इनमें गठबंधन के सत्ता में आने पर किसानों के लिए कर्ज माफी को लागू करना भी शामिल है।
सहकारी बैंकों से किसानों द्वारा लिए गए कर्ज को माफ करने पर भी सहमति बनी। राज्य में जेजेपी के नेतृत्व वाली सरकार बनने पर फसल नुकसान होने पर किसानों को 25,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही 'जननायक फसल सुरक्षा योजना' शुरू की जाएगी। पार्टी के बयान में कहा गया है कि इसके तहत 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' का प्रीमियम राज्य सरकार वहन करेगी।
JJP हरियाणा सरकार में अक्टूबर 2019 से मार्च 2024 तक चार साल से अधिक समय तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन में थी। हालांकि, चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने जननायक जनता पार्टी के साथ संबंध तोड़ लिए।
X पर एक पोस्ट में चौटाला ने कहा, "किसानों और मजदूरों का एक साथ आना हरियाणा के बेहतर भविष्य के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा"। वहीं, चंद्रशेखर ने जोर देकर कहा कि वे किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के मुद्दों को उठाना चाहते हैं। नगीना के सांसद ने कहा, "आने वाले दिनों में हरियाणा में किसानों और मजदूरों के मुद्दे को उठाने के लिए और लोग हमारे साथ जुड़ेंगे।"