हरियाणा चुनाव: 'हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी' क्या BJP पार कर पाएगी ये 'अग्निपथ'?
Haryana Election 2024: अग्निपथ योजना चुनावी राजनीति के केंद्र में बनी हुई है। इससे पहले हरियाणा मंत्रिमंडल ने 5 अगस्त को हरियाणा अग्निवीर नीति, 2024 को मंजूरी दी थी। इसमें सशस्त्र बलों में अपनी सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीरों को रोजगार और एंटरप्रेन्योरशिप के मौके देना की बात कही गई थी
हरियाणा चुनाव: 'हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी' क्या BJP पार कर पाएगी ये 'अग्निपथ'?
भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया, जिसे पार्टी ने 'संकल्प पत्र' नाम दिया है। इसमें पार्टी ने 20 बड़े वादे किए हैं, लेकिन इसमें अग्निवीरों के लिए जो वादा किया गया है, उस पर सबका फोकस ज्यादा होगा। पार्टी ने 'हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी' दी है। विपक्ष भी अग्निवीर योजना को लेकर लगातार बीजेपी पर निशाना साधता रहा है और चुनावी के बीच में ये वादा अपने आप में एक बड़ा राजनीतिक ऐलान हो सकता है।
अग्निपथ योजना चुनावी राजनीति के केंद्र में बनी हुई है। इससे पहले हरियाणा मंत्रिमंडल ने 5 अगस्त को हरियाणा अग्निवीर नीति, 2024 को मंजूरी दी थी। इसमें सशस्त्र बलों में अपनी सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीरों को रोजगार और एंटरप्रेन्योरशिप के मौके देना की बात कही गई थी।
हरियाणा में अग्निवीरों के लिए कई बड़े ऐलान
इस में नीति सरकारी भर्ती, जैसे कांस्टेबल, माइनिंग गार्ड, वन रक्षक, जेल वार्डर और विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) जैसे पदों के लिए डायरेक्ट भर्ती में अग्निवीरों के लिए 10% होरिजेंटल रिजर्वेशन शामिल है।
चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इन पदों के मामले में अग्निवीर को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी।
अग्निवीरों को नौकरी देने वाली कंपनियों को सब्सिडी
इसके अलावा, ग्रुप-C सिविल पदों के लिए पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण और ग्रुप-B नौकरियों के लिए एक प्रतिशत आरक्षण है।
जहां अग्निवीरों को 30,000 रुपए प्रति माह से ज्यादा सैलरी देने वाली इंडस्ट्री यूनिट्स को राज्य से सालाना 60,000 रुपए की सब्सिडी भी मिलेगी, तो वहीं अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के इच्छुक अग्निवीरों को 5 लाख रुपए तक के लोन पर ब्याज लाभ दिया जाएगा।
अग्निपथ को लेकर राजनीति कर रही कांग्रेस: अमित शाह
हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (कांग्रेस नेता) इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं।
शाह ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना लागू नहीं करने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को लागू किया था।
उन्होंने हरियाणा में अपनी पहली चुनावी रैली में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, "अग्निवीर योजना लागू कर दी गई है। कांग्रेस, खासतौर पर राहुल ‘बाबा’ (राहुल गांधी) राजनीति कर रहे हैं।’’
बिना नौकरी के नहीं रहेगा कोई अग्निवीर
शाह ने कहा, "मैं हरियाणा के युवाओं को कहना चाहता हूं कि ‘हुड्डा एंड कंपनी’ का काम झूठ फैलाना है और वे कह रहे हैं कि बाद में अग्निवीरों का क्या होगा... लेकिन मैं जो कहता हूं, करता हूं।"
उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई अग्निवीर लौटता है, तो वह बिना नौकरी के नहीं रहेगा और इसकी जिम्मेदारी भाजपा लेती है।’’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशेषज्ञों का मानना है कि चार साल की सेवा के बाद हरियाणा सरकार और कई अर्धसैनिक बलों की ओर से घोषित अग्निवीरों के लिए नौकरी में आरक्षण से कुछ खास बदलाव आएगा, इसकी कम ही संभावना है।
अग्निवीर योजना का सबसे ज्यादा असर हरियाणा चुनाव में ही देखने को मिलेगा क्योंकि सेना में भर्ती के जरिए हरियाणा से हर साल बड़ी तादाद में युवा भर्ती हुआ करते हैं। अग्निवीर योजना को लेकर राज्य के युवा और उनकी घर वालों में भी खासी नाराजगी है।
इसका असर लोकसभा चुनाव 2024 में भी साफ-साफ देखने को मिला है, जहां बीजेपी को सीधे पांच सीटों का नुकसान हुआ। 2019 में बीजेपी ने राज्य की सभी 10 सीटों पर बाजी मारी थी, लेकिन इस बार आधी सीट कांग्रेस के खाते में चली गईं।
अब देखना ये होगा कि क्या हरियाणा के अग्निवीरों को सरकारी नौकरी की गारंटी देकर बीजेपी युवाओं के गुस्से को शांत कर पाएगी या नहीं।