Get App

Budgam Election 2024 Result: उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत, PDP के मेहदी को 18,485 वोटों से हराया

Budgam Election 2024 Result Live: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के आगा सैयद मुंतजिर मेहदी के खिलाफ भारी अंतर से जीत हासिल की है। जम्मू और कश्मीर की बडगाम विधानसभा सीट पर कट्टर प्रतिद्वंद्वी पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच तीखी टक्कर देखने को मिली

Akhileshअपडेटेड Oct 08, 2024 पर 2:14 PM
Budgam Election 2024 Result: उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत, PDP के मेहदी को 18,485 वोटों से हराया
Budgam Election 2024 Result Live: उमर अब्दुल्ला गांदरबल के अलावा बडगाम से भी चुनाव लड़ रहे हैं

Budgam Assembly Election 2024 Result: जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना मंगलवार (8 अक्टूबर) सुबह से जारी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बडगाम में अब्दुल्ला 18,485 मतों से जीत दर्ज की है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के आगा सैयद मुंतजिर मेहदी से सुबह से ही भारी बढ़त बनाए हुए थे। जम्मू और कश्मीर की बडगाम विधानसभा सीट पर कट्टर प्रतिद्वंद्वी पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच तीखी टक्कर देखने को मिली।

उमर अब्दुल्ला गांदरबल के अलावा बडगाम से भी चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व सीएम गांदरबल से भी  9,766 वोट से आगे चल रहे हैं। बडगाम जम्मू-कश्मीर की उन 90 सीटों में से एक है, जहां सितंबर और अक्टूबर में तीन चरणों में मतदान हुआ था। बडगाम विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 25 सितंबर को मतदान हुआ था और 52.27% मतदान हुआ था।

जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना मंगलवार को जारी है। इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला गांदरबल सीट पर भी आगे हैं, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की इल्तिजा मुफ्ती श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा सीट पर हार रही हैं।

'जनादेश के साथ धोखेबाजी नहीं होनी चाहिए'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें