Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में मतदान शुरू होने से एक हफ्ते पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश में कानून-व्यवस्था के सामान्य होने के केंद्र के 'दावे' पर सवाल उठाए हैं। श्रीनगर की प्रतिष्ठित डल झील के किनारे न्यूज चैनल आजतक के 'पंचायत' कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सुरक्षा की स्थिति में वाकई सुधार हुआ है, तो दिल्ली इस क्षेत्र में इतनी कड़ी सुरक्षा क्यों बनाए हुए है। अब्दुल्ला ने यही भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने के लिए एकजुट होना चाहिए।
नेशनल कॉन्फ्रेंस (Farooq Abdullah) प्रमुख ने कहा, "अमरनाथ यात्रा के दौरान पहले कभी इतने सुरक्षा बल नहीं हुआ करते थे... वे (पर्यटक) कैदियों की तरह आते हैं और उन्हें कैदियों की तरह ही बसों में भरकर ले जाया जाता है।" बिना किसी लाग-लपेट के वरिष्ठ नेता ने चुटकी लेते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में मौजूदा प्रशासनिक व्यवस्था लोगों की इच्छा के विपरीत है। अब्दुल्ला ने सवाल किया, "प्रशासन के उच्च स्तरों पर कश्मीरियों का प्रतिनिधित्व क्यों नहीं है। क्या हमारे लोग महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर सेवा करने के योग्य नहीं हैं?
अब्दुल्ला ने कहा कि पिछले पांच सालों से जम्मू-कश्मीर पर पूरा नियंत्रण होने के बावजूद केंद्र सरकार आतंकवाद पर काबू पाने में कामयाब नहीं हो पाई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी बात को पुष्ट करने के लिए जून में रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकी हमले का हवाला दिया।
जम्मू-कश्मीर के दिग्गज राजनेता ने कहा कि पूर्ववर्ती राज्य को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को उचित समय में बहाल कर दिया जाएगा। अब्दुल्ला ने कहा, "हम इसे एक दिन हासिल कर लेंगे। इसमें कोई जल्दबाजी नहीं है। भारत को भी स्वतंत्र होने में 200 साल लग गए।"
जम्मू-कश्मीर में इस बार कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस आगामी चुनाव मिलकर लड़ रहे हैं। गठबंधन की घोषणा पिछले महीने की गई थी। दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। जबकि कांग्रेस 32 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी।
एक-एक सीट माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को दी गई है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पांच सीट पर दोस्ताना मुकाबले का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा। जबकि आठ अक्टूबर को मतों की गिनती होगी।
19 सितंबर को श्रीनगर में रैली करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए 19 सितंबर को श्रीनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी विधानसभा चुनाव से पहले शेर-ए-कश्मीर पार्क, श्रीनगर में भाजपा की एक विशाल रैली को संबोधित करने के लिए 19 सितंबर को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे।"
उन्होंने बताया कि इस चुनावी रैली में करीब 30,000 पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। पार्टी प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘‘वरिष्ठ बीजेपी नेता मोहम्मद अनवर खान को रैली का प्रभारी नियुक्त किया गया है।"