जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और अब सभी को नतीजों का इंतजार है। जम्मू कश्मीर चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले शनिवार 5 अक्टूबर एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे, जो समझने में मदद करेंगे कि केंद्र शासित प्रदेश में किसकी हवा है और कौनसी पार्टी सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ रही है। आर्टिकल 370 हटने के करीब 10 साल बाद घाटी में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए।
90 सदस्यों को चुनने के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में कराए गए थे, पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को और तीसरे और आखिरी चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा।
कब आएंगे Exit Polls के नतीजे?
शनिवार को पोलस्टर के साथ-साथ कई न्यूज चैनलों हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव नतीजों को लेकर अपनी भविष्यवाणी करेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद शनिवार शाम 6.30 बजे के बाद ही एग्जिट पोल के नतीजे घोषित होने की उम्मीद है।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126A के तहत भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के दिशानिर्देशों के अनुसार, मतदान शुरू होने से लेकर मतदान खत्म होने के आधे घंटे बाद तक एग्जिट पोल दिखाने पर कानूनी रोक होती है।
कहां देखें एग्जिट पोल के नतीजे?
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के लिए एग्जिट पोल के नतीजे Network18 के सभी चैनल और Moneycontrol Hindi पर भी दिखाए जाएंगे। लेटेस्ट अपडेट के लिए आप Moneycontrol Hindi के लाइव ब्लॉग, Youtube: https://www.youtube.com/@MoneyControlHindi18 , Facebook: https://www.facebook.com/moneycontrolhindi पर लाइव देख सकते हैं।
जम्मू कश्मीर में हुई कितनी वोटिंग?
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 69.69 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया। केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कुल 63.88 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
आयोग ने बताया कि कुल मिलाकर मतदान केंद्रों पर 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि लोकसभा चुनाव में 58.58 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
निर्वाचन आयोग (EC) ने बताया कि एक अक्टूबर को केंद्र शासित प्रदेश में 40 सीटों पर मतदान के दौरान तीसरे चरण में पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 69.37 प्रतिशत रहा, जबकि महिलाओं का प्रतिशत 70.02 रहा।
आयोग ने बताया कि तीसरे चरण में थर्ड जेंडर के करीब 44 प्रतिशत मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल हुए।
इसने बताया कि कुल मतदान 63.88 प्रतिशत रहा, जिसमें पुरुषों की भागीदारी 64.68 प्रतिशत रही। आयोग ने कहा कि राज्य की 63.04 प्रतिशत महिलाओं ने भी मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसमें तीसरे लिंग के मतदाताओं का मतदान फीसद 38.24 रहा।