Jammu Kashmir Assembly Polls Result: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुला ने ऐलान किया है कि जम्मू-कश्मीर में उनके बेटे उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे। केंद्र शासित प्रदेश में 3 चरणों में हुए विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को हो रही है। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है। चुनाव परिणामों में गठबंधन 90 विधानसभा सीटों में से 51 पर आगे चल रहा है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 26 सीटों पर आगे है, जबकि PDP 5 और निर्दलीय 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस फिलहाल 41 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस 10 सीटों पर आगे है।
श्रीनगर में मीडिया को संबोधित करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "लोगों ने अपना जनादेश दिया है, उन्होंने साबित कर दिया है कि वे 5 अगस्त को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं। उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री होंगे।"
उमर अब्दुल्ला बडगाम सीट से जीते
उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के आगा सैय्यद मुंतजिर मेहदी को 18,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया। अपने परिवार के गढ़ गांदरबल से भी आगे चल रहे अब्दुल्ला ने बडगाम में 36,010 वोट हासिल किए, जबकि मेहदी को 17,525 वोट मिले। उमर अब्दुल्ला ने 2014 में भी दो सीटों श्रीनगर में सोनवार और बडगाम जिले में बीरवाह से चुनाव लड़ा था। उन्होंने बीरवाह सीट से जीत हासिल की थी।
जम्मू कश्मीर में 63.88 प्रतिशत वोटिंग
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल 63.88 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। चुनाव आयोग के अनुसार, कुल मतदान में पुरुषों की भागीदारी 64.68 प्रतिशत और महिलाओं की 63.04 प्रतिशत रही। तीसरे लिंग के मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 38.24 रहा। लोकसभा चुनाव में 58.58 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
अब्दुल्ला उत्तर कश्मीर में बारामूला लोकसभा सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव हार गए थे। उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने हराया था, जो उस समय आतंकवाद की फंडिंग के आरोपों में तिहाड़ जेल में बंद थे। रशीद अभी जमानत पर हैं। उमर अब्दुल्ला जनवरी 2009 से लेकर जनवरी 2015 तक जम्मू-कश्मीर के 8वें मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वह 10 1998 से लेकर 2009 तक संसद सदस्य भी रहे।