झारखंड विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को संपन्न हो गए हैं। इस आदिवासी बहुल राज्य में एक बार फिर से इंडिया गठबंधन की जीत होती है या एनडीए बाजी मार सकता है, इसको लेकर सबकी नजर एग्जिट पोल्स पर हैं। हालांकि, इंडिया बनाम एनडीए की सियासी जंग में जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा यह तो 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के बाद ही पता चलेगा। झारखंड विधानसभा के मौजूदा सदन का कार्यकाल 05 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है। झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों के लिए इस बार दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को चुनाव कराए गए हैं। छह एग्जिट पोल्स में से चार में बीजेपी+ को ज्यादा सीटें दी गई हैं, जबकि मात्र दो एग्जिट पोल्स में जेएमएम+ के सत्ता बरकरार रखने का अनुमान है।