Jharkhand Election: झारखंड में 'घुसपैठियों' के खिलाफ कानून लाएगी BJP, जमीन ट्रांसफर रोकने के लिए होगी समिति गठित, अमित शाह ने किया ऐलान

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (11 नवंबर) को कहा कि अगर झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में आती है तो आदिवासी महिलाओं से शादी करने पर घुसपैठियों को जमीन ट्रांसफर को रोकने के लिए एक कानून लाया जाएगा

अपडेटेड Nov 11, 2024 पर 5:09 PM
Story continues below Advertisement
Jharkhand Chunav: अमित शाह ने JMM सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (11 नवंबर) को वादा किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) झारखंड विधानसभा चुनाव जीतती है, तो वह राज्य से 'घुसपैठियों' की पहचान करने और उन्हें बाहर निकालने के लिए एक पैनल बनाएगी। अमित शाह ने कहा कि झारखंड में अगर BJP की सरकार बनती है तो घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें राज्य से बाहर निकालने के अलावा उनके द्वारा हड़पी गई जमीन को वापस लेने के लिए एक समिति गठित की जाएगी। शाह ने कहा कि इसके अलावा आदिवासी महिलाओं से शादी करने पर घुसपैठियों को जमीन का ट्रांसफर रोकने के लिए एक कानून लाया जाएगा।

उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृतव वाली सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। शाह ने दावा किया कि जब चंपई सोरेन ने घुसपैठ का मुद्दा उठाया तो उनका अपमान किया गया और हेमंत सोरेन ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा कि आप प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाइए, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में हम झारखंड को सबसे समृद्ध राज्य बनाएंगे। झारखंड के युवाओं को मजदूरी के लिए प्रदेश छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा, हम ऐसे झारखंड की रचना करेंगे।

शाह ने सरायकेला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "झारखंड में आदिवासियों की आबादी घट रही है। घुसपैठिए हमारी बेटियों से शादी करके जमीन हड़प रहे हैं। हम आदिवासी महिलाओं से शादी करने पर घुसपैठियों को जमीन ट्रांसफर रोकने के लिए कानून लाएंगे। हम घुसपैठियों की पहचान करने के लिए एक समिति भी बनाएंगे ताकि उन्हें बाहर निकाला जा सके और उनके द्वारा हड़पी गई जमीन को वापस लिया जा सके।"


"भ्रष्ट नेताओं को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा"

JMM-कांग्रेस और RJD नेताओं पर केवल व्यक्तिगत विकास के लिए काम करने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "झारखंड में अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो JMM की अगुवाई वाली गठबंधन के भ्रष्ट नेताओं को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।"

शाह ने आरोप लगाया कि JMM सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला, 300 करोड़ रुपये का भूमि घोटाला, 1,000 करोड़ रुपये का खनन घोटाला तथा करोड़ों रुपये का शराब घोटाला किया। साथ ही दावा किया कि उसने केंद्र द्वारा भेजे गए 3.90 लाख करोड़ रुपये हड़प लिए।

उन्होंने वादा किया कि राज्य में बीजेपी के सत्ता में आने पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यदि केंद्र एक रुपया भेजे तो राज्य उसमें 25 पैसे और जोड़ दे, ताकि लोगों तक 1.25 रुपये पहुंचें। गृह मंत्री ने कहा कि ये चुनाव, झारखंड का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। झारखंड में इंडी अलायंस की सरकार ने पूरे प्रदेश को तबाह कर दिया है।

'JMM के लिए आदिवासी सिर्फ एक वोट बैंक'

शाह ने कहा कि झारखंड, देश का सबसे समृद्ध राज्य है। लेकिन दुर्भाग्य देखिए, यहां की जनता सबसे गरीब है। उसे देशभर में मजदूरी करने जाना पड़ता है, क्योंकि यहां की सरकार निकम्मी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और JMM के लिए आदिवासी सिर्फ एक वोट बैंक हैं, जबकि बीजेपी, NDA आदिवासियों का सम्मान करती है।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Elections 2024 Live: कांग्रेस बोली- "महाराष्ट्र में नफरत से भरा है BJP और 'महायुति' का प्रचार अभियान", मुंबई में 1.43 करोड़ रुपये का सोना जब्त

सीनियर बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस और JMM की सरकार ने झारखंड के युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है। ये लोग पेपर लीक कर भ्रष्टाचार करते हैं। वो समझते हैं कि झारखंड के लाखों युवाओं के भविष्य को अंधकार में डालकर हम बच जाएंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं कमल का बटन दबाइए, पांच साल में पेपर लीक करने वाले सभी लोग जेल की सलाखों के पीछे होंगे।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 11, 2024 5:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।