PM Modi Visit Gujarat Live: पीएम मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी मेहसाणा में रेल, सड़क, पेयजल और सिंचाई जैसे विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 5,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बयान के अनुसार, पीएम मोदी की ओर से जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा और राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा, उनमें पश्चिमी समर्पित फ्रेट कॉरिडोर का न्यू भांडू-न्यू साणंद (N) खंड, वीरमगाम-समखिअली रेल लाइन का दोहरीकरण, कटोसन रोड-बेचराजी-मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड रेल परियोजना, मेहसाणा और गांधीनगर जिले के विजापुर और मनसा तालुका की विभिन्न ग्रामीण झीलों के पुनर्भरण के लिए परियोजना, मेहसाणा जिले में साबरमती नदी पर वलसाना बैराज, पालनपुर, बनासकांठा में पेयजल के प्रावधान के लिए दो परियोजनाएं, धरोई बांध आधारित पालनपुर लाइफलाइन परियोजना और 80 एमएलडी क्षमता का जल उपचार प्लांट शामिल हैं।