MP Election 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? मध्य प्रदेश के मंत्री बोले- 'धमाकेदार होगी लिस्ट'

MP Election 2023: पार्टी सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम शामिल हो सकता है। जिन लोगों का राजनीतिक भविष्य अभी अनिश्चित बना हुआ है उनमें 9 मंत्री शामिल हैं। इनमें से महेंद्र सिंह सिसौदिया, ओपीएस भदोरिया, बृजेंद्र सिंह यादव और सुरेश धाकड़ भी शामिल हैं, जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति वफादार हैं

अपडेटेड Oct 12, 2023 पर 7:25 PM
Story continues below Advertisement
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: अगले महीने होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Polls 2023) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट सबसे 'धमाकेदार' हो सकती है। मध्य प्रदेश की BJP इकाई ने कहा है कि वह जल्द ही 'धमाकेदार' पांचवीं लिस्ट जारी करेगी। अटकलें लगाई जा रही हैं कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी पहली बार राज्य में विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी सूत्रों ने दावा है किया कि यह लिस्ट रविवार से शुरू होने वाले नवरात्रि सीजन के दौरान जारी होने की संभावना है।

बीजेपी की अगली लिस्ट को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "हर लिस्ट धमाकेदार ही होगी... आगे धमाके ही धमाके होने वाले हैं, दीवाली का त्योहार आने वाला है।" मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनके 24 मंत्रियों और 57 मौजूदा विधायकों के चुनावी भाग्य पर सस्पेंस खत्म हो गया है। इन सभी का नाम चौथी लिस्ट में शामिल था। सत्तारूढ़ पार्टी पहले ही राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों में से 136 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। यानी बीजेपी को अब सिर्फ 94 और सीटें घोषित करनी बाकी हैं। पार्टी राज्य इकाई के सूत्रों ने कहा कि नकारात्मक प्रतिक्रिया के कारण 25 से 30 विधायकों का टिकट कट सकता है।

सिंधिया लड़ेंगे चुनाव?


पार्टी सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम शामिल हो सकता है। जिन लोगों का राजनीतिक भविष्य अभी अनिश्चित बना हुआ है उनमें 9 मंत्री शामिल हैं। इनमें से महेंद्र सिंह सिसौदिया, ओपीएस भदोरिया, बृजेंद्र सिंह यादव और सुरेश धाकड़ भी शामिल हैं, जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति वफादार हैं। ये सभी सिंधिया के साथ 2020 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।

इन 9 विधायकों को लेकर अटकलें बरकरार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन सभी की जगह सिंधिया का नाम सामने आ सकता है। NDTV की रिपोर्ट में कहा गया है कि चल रही अटकलों के बीच, बीजेपी आगामी चुनाव में सिंधिया को उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है। नागरिक उड्डयन मंत्री फिलहाल, राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन उन्होंने कभी राज्य का चुनाव नहीं लड़ा है।

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: क्या नरसिंहपुर में कायम रहेगा BJP का दबदबा? भाई की जगह केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को मिला है टिकट

हालांकि, उनकी संभावित उम्मीदवारी इस दौर के चुनावों के लिए बीजेपी की रणनीति के अनुरूप है। इस बार भगवा पार्टी प्रत्येक राज्य में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों जैसे मजबूत स्थानीय कनेक्शन वाले कुछ बड़े उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रही है। बता दें कि सिंधिया तीन बार मध्य प्रदेश के गुना से लोकसभा सांसद रह चुके हैं।

अगले सप्ताह कांग्रेस जारी करेगी लिस्ट

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा पितृपक्ष की अवधि के बाद करेगी। बता दें कि पितृपक्ष के दौरान हिंदू समुदाय अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देते हैं। इस साल यह 29 सितंबर को शुरू हुआ और 14 अक्टूबर को समाप्त होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, पांच महत्वपूर्ण राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में 7 से 30 नवंबर के बीच चुनाव होंगे। जबकि नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।