Madhya Pradesh Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले मध्य प्रदेश के लोगों को चिट्ठी लिखी है। इसमें पीएम मोदी ने विश्वास जताया है कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में जनता एक बार फिर उन्हें और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अपना समर्थन देगी। पत्र में राज्य के साथ अपने विशेष लगाव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा है, "मेरा सदा से मध्य प्रदेश के साथ एक विशेष जुड़ाव रहा है, जिसके चलते आपने 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में मुझे असीम स्नेह देते हुए BJP को अभूतपूर्व विजय दिलाई थी, मुझे पूरा विश्वास है कि उसी तरह आने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी आप मुझ तक अपना सीधा समर्थन पहुंचाएंगे एवं BJP पर अपने अटूट विश्वास के चलते फिर इस बार डबल इंजन की सरकार बनाएंगे।"
- पीएम मोदी ने BJP सरकारों द्वारा मध्य प्रदेश के विकास के लिए किए गए कामों को गिनाते हुए पत्र में कहा कि मैं जब भी मध्य प्रदेश आता हूं, आपके मन में मेरे प्रति इतना प्रेम और स्नेह देखकर मुझे अपार ऊर्जा मिलती है। आज मध्य प्रदेश विकास की राह पर जिस गति से आगे बढ़ रहा है, वह हमारे लिए अत्यंत हर्ष की बात है। पिछले 20 वर्षों में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य के अपने अतीत से निकल कर सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी बना है। कौन भूल सकता है 2003 से पहले के मध्य प्रदेश को, जहां बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव था।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 20 साल से जो भरोसा आपने हम पर दिखाया है उसके चलते मध्य प्रदेश देश की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है। इन 20 वर्षों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं BJP सरकार की अथक मेहनत के परिणाम स्वरूप आज मध्य प्रदेश में हुए 5 लाख किमी से अधिक सड़कों के निर्माण, 16% से अधिक आर्थिक विकास दर, 65 लाख से अधिक घरों में नल से जल, 28 हजार मेगावाट ऊर्जा उत्पादन को देख कर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है।
- उन्होंने कहा कि ये 20 साल न सिर्फ मध्य प्रदेश के विकास के रहे हैं बल्कि ये आपके हम पर विश्वास के भी रहे हैं। आज मध्य प्रदेश का विकास मॉडल पूरे देश के लिए गरीब कल्याण, महिला उत्थान एवं समग्र प्रोत्साहन का मॉडल बन गया है।
- PM ने कहा कि शिवराज सरकार ने अपने गरीब कल्याण के संकल्प की सिद्धि के लिए मध्य प्रदेश के हर वंचित के लिए अनगिनत योजनाएं चलाई हैं, जिनके चलते आज राज्य में 1.36 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आएं हैं।
- पीएम ने कहा कि महिला कल्याण के प्रति समर्पण भाव रखते हुए हमने लाडली बहनों और लाड़ली लक्ष्मयों की उन्नति के लिए निरंतर काम किया है। आज मध्य प्रदेश के किसानों, दलितों, आदिवासियों एवं युवाओं का वर्तमान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के चलते बेहतर हुआ है और उनके सामने एक उन्नत भविष्य राह देख रहा है।
- कांग्रेस को लेकर जनता को आगाह करते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि साल 2014 से पहले केंद्र की कांग्रेस सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण मध्य प्रदेश की BJP सरकार को जनकल्याण एवं प्रदेश के विकास में अनेक कठिनाइयां आती थी। आज पूरा देश साक्षी है कि 2014 के बाद केंद्र में BJP सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश के भीतर एक नई क्षमता का विस्तार हुआ।
- उन्होंने कहा कि हमने मिलकर मध्य प्रदेश को एक उज्ज्वल भविष्य दिया है। वहीं, अपने गौरवशाली इतिहास को भी सहेजा है। यह आपके और डबल इंजन सरकार के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि मध्य प्रदेश भारत के टॉप 3 अर्थव्यवस्था वाले राज्यों में शामिल होने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है।
- पत्र में 'एमपी के मन में मोदी' का नारा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधा समर्थन पहुंचाने और BJP को वोट देकर जीताने का संकल्प लेने के लिए 7000230230 पर मिस्ड कॉल करने की भी अपील की गई है।
- मध्य प्रदेश में BJP को कांग्रेस से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद 15 महीने की छोटी अवधि को छोड़कर बीजेपी लगभग 20 वर्षों से राज्य में सत्ता में है। BJP ने पहले ही चुनावों के लिए लगभग 150 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राज्य चुनावों में कई सांसदों को मैदान में उतारा गया है।
- लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखे जा रहे पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियां प्रचार में जुट गई हैं। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होगी।