MP Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) ने घोषणा की है कि वह इस साल मध्य प्रदेश के शिवपुरी विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगी। शिवपुरी में लोगों को संबोधित करते हुए यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मैंने पहले ही तय कर लिया था कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी। उन्होंने कहा कि समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं। बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने अपनी मां राजमाता विजय राजे सिंधिया के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश की। उन्हीं की प्रेरणा से मैंने यह फैसला लिया और आज मैं आप सभी से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी इस फैसले में मेरा साथ देंगे। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) पर राज्य की मंत्री और बीजेपी नेता यशोधरा राजे सिंधिया ने 5 अक्टूबर को एक जनसभा के दौरान कहा, "मैं अब इस चुनाव (शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से चुनाव) को नहीं लडूंगी...ये एक तरह से मेरा "गुड बाय" है।" इससे पहले उन्होंने मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा को चिट्ठी लिखकर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।
सूत्रों ने बताया कि सिंधिया ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने की अनिच्छा व्यक्त की है। सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि 2013 से शिवपुरी से विधायक सिंधिया ने एक महीने पहले पार्टी नेतृत्व को बताया था कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहतीं हैं, क्योंकि वह चार बार कोविड-19 से संक्रमित हो चुकी हैं। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने बीजेपी नेतृत्व से कहा है कि वह स्वास्थ्य कारणों से चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र का दौरा करने और अपने क्षेत्र के लोगों से जुड़े रहने में असमर्थ हैं।
उन्होंने कहा कि बीमारी से उबरने के लिए सिंधिया को कम से कम छह महीने लगेंगे। ऐसे में थकान से निपटने के लिए उन्हें आराम की जरूरत है। सूत्रों ने कहा कि एक सर्वेक्षण से पता चला है कि शिवपुरी संभाग में एकमात्र सीट है जिसे बीजेपी 50,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीतेगी। उन्होंने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि वह चुनाव इसलिए नहीं लड़ रही हैं, क्योंकि आगामी चुनावों में स्थिति कठिन हो सकती है।
साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीन लिस्ट जारी कर 79 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है लेकिन इनमें सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम शामिल नहीं है। इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्री, कुछ लोकसभा सदस्यों के साथ-साथ पार्टी महासचिव और इंदौर के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय नाम भी शामिल हैं।