'उस पार्टी का भविष्य क्या होगा, जिसके नेता...' कुलियों के साथ सिर पर 'पहियों वाला सूटकेस' ले जाने पर CM शिवराज ने की राहुल की खिंचाई

MP Election 2023: राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों के साथ बातचीत की थी। तस्वीरों में उन्हें कुलियों की ट्रेडमार्क लाल शर्ट में अपने सिर पर पहियों वाला सूटकेस ले जाते हुए दिखाया गया था। उन्होंने कहा, "मैं आश्चर्यचकित हूं। उस पार्टी का भविष्य क्या होगा, जिसके नेता पहियों वाला सूटकेस खींचने के बजाय, अपने सिर पर लेकर चलते हैं

अपडेटेड Sep 26, 2023 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
राहुल के 'पहियों वाला सूटकेस' उठाने पर CM शिवराज ने की खिंचाई

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को कुलियों के साथ हाल की बातचीत के दौरान अपने सिर पर "पहियों वाला सूटकेस" ले जाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का मजाक उड़ाया। राहुल ने गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों के साथ बातचीत की थी। तस्वीरों में उन्हें कुलियों की ट्रेडमार्क लाल शर्ट में अपने सिर पर पहियों वाला सूटकेस ले जाते हुए दिखाया गया था।

उन्होंने कहा, "मैं आश्चर्यचकित हूं। उस पार्टी का भविष्य क्या होगा, जिसके नेता पहियों वाला सूटकेस खींचने के बजाय, अपने सिर पर लेकर चलते हैं।"

CM चौहान ने संसद में बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी पर भी नाराजगी जताई। चौहान ने कहा, "BJP ऐसे किसी भी अशोभनीय व्यवहार के खिलाफ है। उन्हें (पार्टी द्वारा) नोटिस दिया गया है।"


चौहान ने कहा कि कांग्रेस की 'जन आक्रोश यात्रा' विपक्षी दल के प्रति लोगों के गुस्से का प्रतीक बन रही है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की तस्वीरें गायब हैं, क्योंकि लोग अभी भी उस कुशासन के बारे में जानते हैं, जब वह 1993 से 2003 के बीच मुख्यमंत्री थे।

MP Election 2023: चुनावी माहौल में बयानबाजी का तड़का, शिवराज बोले दौड़ में कहीं नहीं कांग्रेस, कमलनाथ ने दिया ऐसे जवाब

उन्होंने दावा किया, "नाथ भी यात्रा से गायब हैं। मध्य प्रदेश के लोग कांग्रेस से बेहद नाराज हैं, क्योंकि नाथ सरकार ने आदिवासियों और महिलाओं के लिए बीजेपी की कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया।"

चौहान ने दावा किया कि BJP 'जन आशीर्वाद यात्रा' निकाल रही है, क्योंकि उसे लोगों से प्यार और आशीर्वाद मिला है, जबकि कांग्रेस ने 'जन आक्रोश यात्रा' शुरू की है, क्योंकि विपक्षी दल को केवल उनसे गुस्सा मिला है।

चौहान ने आरोप लगाया, "अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेसी एक-दूसरे से लड़ रहे हैं और यहां तक ​​कि बंदूकें भी दिखाई जा रही हैं।"

नाथ ने पहले कहा था कि कांग्रेस की यात्रा का मकसद चौहान सरकार के कुशासन के कारण लोगों के दर्द और पीड़ा को व्यक्त करना है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 23, 2023 9:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।