MP Election 2023: कांग्रेस की तरफ से मध्य प्रदेश चुनाव (Madhya Pradesh Election) में समाजवादी पार्टी (SP) को कोई सीट नहीं देने से नाराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि अगर कांग्रेस इस तरह व्यवहार करेगी, तो उसके साथ कौन खड़ा होगा। यादव ने कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी को कोई सलाह या सुझाव नहीं दे रहा हूं, लेकिन देश के सामने एक बड़ी चुनौती है। BJP एक बड़ी पार्टी है और यह एक बहुत ही संगठित है। इसलिए इसे लेकर किसी भी पार्टी में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।"