महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) की महायुति की भारी जीत होने जा रही है। इस प्रचंड जीत से अदाणी समूह के 3 अरब डॉलर के धारावी प्रोजेक्ट को राहत मिली है। प्रोजेक्ट के तहत मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी को विश्वस्तरीय जिले के रूप में रीडेवलप किया जा रहा है। मुंबई की धारावी स्लम, एशिया की सबसे बड़ी स्लम्स में से एक है।