Assembly Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान

Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) मंगलवार, 15 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों के लिए उप चुनाव की तारीख की भी घोषणा होगी

अपडेटेड Oct 15, 2024 पर 3:37 PM
Story continues below Advertisement
Assembly Election 2024: दोपहर 3.30 बजे महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा होगी

Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections: निर्वाचन आयोग आज यानी मंगलवार (15 अक्टूबर) को साढ़े तीन बजे महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को एक बयान में बताया कि आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभाओं के लिए 2024 के आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। चुनाव आयोग आज दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

दोनों राज्यों के अलावा इस दौरान उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों के लिए उप चुनाव की तारीख की भी घोषणा होगी। 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होने वाला है। जबकि 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होगा।

दिवाली, छठ और देव दीपावली सहित कई आगामी त्योहारों के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा नवंबर के दूसरे सप्ताह में मतदान कराने की संभावना है।


महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP), सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना और डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से बना सत्तारूढ़ 'महायुति' गठबंधन 'महा विकास अघाड़ी' के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा, जिसमें कांग्रेस, शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं।

Maharashtra-Jharkhand Election Dates Live

वहीं, झारखंड में, सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) INDIA ब्लॉक का हिस्सा है, जो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ उतरेगा, जिसमें ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU), जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी शामिल हैं।

मामले से अवगत लोगों के अनुसार, केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) द्वारा मंजूरी मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अगले दो दिनों में महाराष्ट्र चुनावों के लिए 60 से अधिक नामों के साथ अपने पहले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोमवार को नई दिल्ली में पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नेताओं और दो राज्य चुनाव प्रभारियों भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव के साथ मैराथन बैठक की। पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने सीईसी के चयन के लिए मौजूदा विधायकों सहित लगभग 100 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं।

इस बीच, कांग्रेस पार्टी ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए एक बैठक बुलाई, जिसमें महा विकास अघाड़ी (MVA) में सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे और चुनावी गारंटी जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Elections 2024: क्या 'महायुति' में सबकुछ ठीक है? सीएम शिंदे से तीखी बहस के बाद कैबिनेट मीटिंग से बाहर निकले अजित पवार

पार्टी का टारगेट उन गलतियों से बचना है, जिनके कारण हाल ही में हरियाणा चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय राजधानी में अपने आवास पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार और वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट शामिल हुए।

Akhilesh

Akhilesh

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।