'चुनाव आयोग PM मोदी के कुत्ते की तरह काम करता है' महाराष्ट्र चुनाव में हार पर बिगड़े कांग्रेस MLC के बोल

उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग तो कुत्ता है, कुत्ता बन कर नरेंद्र मोदी जी के बंगले के बाहर बैठती हैं ये सारी एजेंसी, जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बनाई गई हैं। दुर्भाग्य से उनका दुरुपयोग कर महाराष्ट्र में ही नहीं पूरे देश भर में चल रही घटनाओं से पता चलता है कि सिस्टम के साथ किस तरह से छेड़छाड़ की जा रही है

अपडेटेड Nov 29, 2024 पर 9:44 PM
Story continues below Advertisement
'चुनाव आयोग PM मोदी के कुत्ते की तरह काम करता है' महाराष्ट्र चुनाव में हार पर बिगड़े कांग्रेस MLC के बोल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामों से निराश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधान परिषद (MLC) के सदस्य अशोक जगताप उर्फ ​​भाई जगताप ने शुक्रवार को भारत के चुनाव आयोग (ECI) को लेकर बड़ा ही भद्दा और विवादित बयान दिया। उन्होंने चुनाव आयोग को "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगले के बाहर बैठने वाला कुत्ता" करार दिया। विधान परिषद में विपक्ष के उपनेता ने देश के चुनाव आयोग की तुलना प्रधानमंत्री के घर के बाहर बैठे एक कुत्ते से की, जो उनके पालतू जानवर की तरह काम कर रहा है। उन्होंने हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाया और दावा किया कि BJP के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने EVM से छेड़छाड़ के कारण चुनाव जीता।

न्यूज एजेंसी IANS ने जगताप के हवाले से कहा, “यह एक अप्रत्याशित (चुनाव) फैसला है। हम इस पर विश्वास नहीं कर सकते... राज्य में लोग पूरी तरह से (सत्तारूढ़) महायुति शासन के खिलाफ थे, लेकिन इसका पूरा श्रेय EVM को जाता है। हां... EVM से छेड़छाड़ की गई... मैं कहूंगा कि कुछ जगहों पर हैक की गई।"

उन्होंने दावा किया कि कई एजेंसियां, चाहे वह CBI, ED या चुनाव आयोग हों, BJP के नेतृत्व वाले केंद्र के प्रभाव में कठपुतली के रूप में काम कर रही हैं।


उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग तो कुत्ता है, कुत्ता बन कर नरेंद्र मोदी जी के बंगले के बाहर बैठती हैं ये सारी एजेंसी, जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बनाई गई हैं। दुर्भाग्य से उनका दुरुपयोग कर महाराष्ट्र में ही नहीं पूरे देश भर में चल रही घटनाओं से पता चलता है कि सिस्टम के साथ किस तरह से छेड़छाड़ की जा रही है।"

शिवसेना ने जगताप की आलोचना की

शिवसेना (शिंदे गुट) ने चुनाव आयोग पर जगताप की बेतुकी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि अगर कांग्रेस नेता को लगता है कि EVM से छेड़छाड़ की गई है, तो वह रेंडम EVM जांच का विकल्प चुन सकते हैं।

शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा, "उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए...अगर उन्हें लगता है कि EVM में कुछ समस्या है, तो उन्हें रैंडम EVM चेकिंग का विकल्प चुनना चाहिए। सच्चाई सामने आ जाएगी...ऐसे बयानों पर कार्रवाई होनी चाहिए...''

Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने कैंसल किए सभी अप्वाइंटमेंट, अपने पैतृक गांव हुए रवाना, मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस बरकरार

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 29, 2024 9:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।