Maharashtra: स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद हारे चुनाव, EVM पर उठाए सवाल, कहा- '99% कैसे चार्ज थीं मशीनें'

Anushakti nagar (Maharashtra) Vidhan Sabha Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा की अणुशक्ति नगर सीट पर बड़ा उलटफेर हो गया। एनसीपी (शरद पवार) के उम्मीदवार फहाद अहमद कई राउंड तक आगे रहने के आखिरी दौर की गिनती में चुनाव हार गए। उन्हें एनसीपी (अजित पवार) नेता की सना मलिक ने 3,378 वोटों से चुनाव हराया है। हार के बाद फहाद अहमद ने EVM पर सवाल उठाए हैं

अपडेटेड Nov 23, 2024 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
Fahad Ahmad: अणुशक्ति नगर सीट से स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद आगे

Anushakti nagar (Maharashtra) Vidhan Sabha Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा की अणुशक्ति नगर सीट पर बड़ा उलटफेर हो गया। एनसीपी (शरद पवार) के उम्मीदवार फहाद अहमद कई राउंड तक आगे रहने के आखिरी दौर की गिनती में चुनाव हार गए। उन्हें एनसीपी (अजित पवार) नेता की सना मलिक ने 3,378 वोटों से चुनाव हराया है। सना मलिक, एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की बेटी हैं। यह उनका पहला चुनाव था। वहीं फहाद अहमद एक समाजिक कार्यकर्ता होने के साथ लीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति भी हैं। चुनाव में हार के बाद फहाद अहमद ने EVM पर सवाल उठाए हैं।

 

चुनाव आयोग के आकड़ो के मुताबिक, अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर पर सभी 19 रांउड की गिनती पूरी हो चुकी है। नवाब मलिक की बेटी सना मलिक 49,341 वोट पाकर पहले स्थान पर रहीं। वहीं फहाद अहमद 45,963 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के उम्मीदवार आचार्य नवीन विद्याधर 28362  वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।


हार के बाद फहाद अहमद ने क्या कहा

हार के बाद फहाद अहमद ने EVM में छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया और दोबारा काउंटिंग कराए जाने की मांग की। अहमद ने कहा कि वह 15 राउंड तक गिनती में आगे थे, लेकिन आखिरी चार राउंड में 99% चार्ज वाली EVM मशीनें आईं, जिनमें उनकी विपक्षी उम्मीदवार को भारी वोट मिले। उन्होंने कहा, “जिन ईवीएम की बैटरी 99% चार्ज्ड दिख रही है उनसे सना मलिक को डबल-ट्रिपल वोट जा रहे हैं। इसकी जांच हो बिना जांच रिजल्ट घोषित ना हो।”

स्वरा भास्कर ने अपने पति की ओर से EVM का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, "पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे। अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे?"

अणुशक्ति से कौन-कौन है उम्मीदवार

महाराष्ट्र विधानसभा की अणुशक्ति नगर पर मुकाबला एनसीपी (शरद पवार) और एनसीपी (अजित पवार) के बीच ही है। एनसीपी (शरद पवार) की ओर से इस सीट पर स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को मैदान में उतारा है। वहीं एनसीपी (अजित पवार) ने इस सीट पर से नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, महाराष्ट्र नव निर्माण पार्टी के सेनाआचार्य नवीन विद्याधर भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अणुशक्ति विधानसभा सीट एनसीपी के दिग्गज नेता नवाब मलिक का गढ़ रहा है। नवाब मलिक ने 2019, 2014 और 2009 में अणुशक्ति नगर सीट जीत दर्ज की थी। इस बार वह मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

2019 में कौन जीता था चुनाव

2019 में एनसीपी की ओर से चुनाव लड़ते हुए नवाब मलिक ने शिवसेना (SHA) के तुकाराम काटे को हराया था। इस चुनाव में मलिक को 65,217 वोट मिले थे जबकि तुकाराम को 52,466 वोट मिले थे। महाराष्ट्र में अणुशक्ति नगर सहित सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था।

झारखंड में हो गया खेल! BJP को सरकार बनाने की उम्मीद थी लेकिन शिकस्त की आशंका, JMM को प्रचंड बहुमत

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 23, 2024 12:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।