Ajaz Khan: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन दुबारा से सरकार बनाने जा रही है। इस चुनावी रण में बॉलीवुड सेलेब्रिटी और बिग बॉस-7 के कंटेस्टेंट रह चुके एजाज खान ने भी हाथ आजमाया था। मुबंई की वर्सोवा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अपनी किस्मत अजमा रहे एजाज खान को एक नेता के रुप में जनता ने नकार दिया। चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी की टिकट पर एजाज खान वर्सोवा सीट से चुनाव लड़े थे। एक्टर को नोटा से भी कम वोट मिले हैं।
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में एजाज खान को मात्र 155 वोट मिले जबकि इससे ज्यादा लोगों ने नोटा का बटन दबाया। नोटा को कुल 1298 वोट मिले।
एजाज खान ने वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें केवल 155 वोट ही मिले। 10 राउंड की गिनती के दौरान उनके वोट 70 तक ही थे, जबकि एजाज का दावा था कि उनके परिवार के सदस्यों की संख्या इससे अधिक है। 22 राउंड की वोटिंग होने तक एजाज को कुल 155 वोट ही मिले। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी बुरी तरह ट्रोलिंग हुई।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया यूजर्स ने एजाज खान की हार पर कई मीम्स बनाए। कुछ लोगों ने लिखा कि एजाज को उनके परिवार के भी वोट नहीं मिले। एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए कहा कि "यह रिसर्च का विषय है कि आखिर एजाज को वोट देने वाले लोग कौन थे।"
लोगों ने किए ये फनी कमेंट
चुनाव परिणाम और सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएं एजाज खान के लिए बेहद निराशाजनक रहीं। हालांकि, यह भी दर्शाता है कि सोशल मीडिया की लोकप्रियता का सीधा संबंध राजनीति में सफलता से नहीं होता।