Ajaz Khan: इंस्टाग्राम पर 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स पर वोट मिले सिर्फ 155, महाराष्ट्र चुनाव में इस सेलिब्रिटी का हुआ बुरा हाल

Ajaz Khan: अभिनेता एजाज खान ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ा। इस नतीजे के बाद एजाज सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। यूजर्स उनके नतीजों को लेकर चुटकी ले रहे हैं और मीम्स शेयर कर रहे हैं

अपडेटेड Nov 23, 2024 पर 7:43 PM
Story continues below Advertisement
चुनाव हारने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए एजाज खान(image source: instagram)

Ajaz Khan: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन दुबारा से सरकार बनाने जा रही है। इस चुनावी रण में बॉलीवुड सेलेब्रिटी और बिग बॉस-7 के कंटेस्टेंट रह चुके एजाज खान ने भी हाथ आजमाया था। मुबंई की वर्सोवा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अपनी किस्मत अजमा रहे एजाज खान को एक नेता के रुप में जनता ने नकार दिया। चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी की टिकट पर एजाज खान वर्सोवा सीट से चुनाव लड़े थे। एक्टर को नोटा से भी कम वोट मिले हैं।

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में एजाज खान को मात्र 155 वोट मिले जबकि इससे ज्यादा लोगों ने नोटा का बटन दबाया। नोटा को कुल 1298 वोट मिले।

एजाज खान के नतीजे


एजाज खान ने वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें केवल 155 वोट ही मिले। 10 राउंड की गिनती के दौरान उनके वोट 70 तक ही थे, जबकि एजाज का दावा था कि उनके परिवार के सदस्यों की संख्या इससे अधिक है। 22 राउंड की वोटिंग होने तक एजाज को कुल 155 वोट ही मिले। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी बुरी तरह ट्रोलिंग हुई।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया यूजर्स ने एजाज खान की हार पर कई मीम्स बनाए। कुछ लोगों ने लिखा कि एजाज को उनके परिवार के भी वोट नहीं मिले। एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए कहा कि "यह रिसर्च का विषय है कि आखिर एजाज को वोट देने वाले लोग कौन थे।"

लोगों ने किए ये फनी कमेंट

  1. इंस्टाग्राम पर 56 लाख फॉलोअर्स होने के बावजूद सिर्फ 146 वोट मिलने पर यूजर्स ने चुटकी ली।
  2. एक यूजर ने सुझाव दिया कि एजाज की जगह किसी अन्य को टिकट दिया जाता तो बेहतर होता।
  3. उनकी रील लाइफ और रियल लाइफ के अंतर पर भी तंज कसे गए।

चुनाव परिणाम और सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएं एजाज खान के लिए बेहद निराशाजनक रहीं। हालांकि, यह भी दर्शाता है कि सोशल मीडिया की लोकप्रियता का सीधा संबंध राजनीति में सफलता से नहीं होता।

 Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में महायुति को उम्मीद से ज्यादा सीटें मिलने के ये हैं 5 सबसे बड़े कारण

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 23, 2024 7:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।