महाराष्ट्र की भोकर सीट पर इस बार लोगों की खास नजरें हैं। यह इलाका कभी कांग्रेस का मजबूत गढ़ था। 1952 के बाद सिर्फ तीन पार कांग्रेस इस सीट को नहीं जीत पाई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने बतौर कांग्रेस उम्मीदवार अंतिम तीन चुनाव यहां से जीते थे। लेकिन, उनके बीजेपी का दामन थाम लेने के बाद चुनावी समीकरण पूरी तरह से बदल गया। इस बार बीजेपी ने अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को भोकर से उम्मीदवार बनाया है। वह महायुती की संयुक्त उम्मीदवार हैं। बीजेपी को उम्मीद है कि वह इस बार इस सीट पर जीत दर्ज करेगी।
चव्हाण परिवार की तीसरी पीढ़ी की नेता हैं श्रीजया
श्रीजया (Sreejaya Chavan) भोकर सीट से चुनाव लड़ने वाली चव्हाण परिवार की तीसरी पीढ़ी की नेता हैं। इससे पहले उनके दादा और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरराव चव्हाण इस सीट से 1967 से 1978 के बीच तीन बार चुनाव जीत चुके हैं। अशोक चव्हाण ने 2009 में इस सीट से जीत हासिल की थी। 2014 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी अमिता चव्हाण के लिए यह सीट खाली कर दी थी। उनकी पत्नी उपचुनाव में यह सीट जीतने में सफल रहीं। दोबारा चव्हाण ने 2019 में इस सीट से चुनाव लड़ा। भाजपा में इस साल शामिल होने के बाद राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी।
भोकर सीट से 25 उम्मीदवार ठोंक रहे हैं ताल
कांग्रेस ने इस सीट से तिरुपति बाबुराव कदम कोंडेकर को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से कुल 25 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी ने सुरेश टिकराम राठौड़ को उम्मीदवार बनाया है। 2024 के लोकसभा चुनाव में महायुती के उम्मीदवार का मुकाबला महा विकास आगाड़ी (MVA) के उम्मीदवार से था। महायुती में बीजेपी, शिवसेना-शिंदे और अजीत पवार की एनसीपी शामिल है। एमवीए में कांग्रेस, एनसीपी-शरद और शिवसेना-उद्धव शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: 5 पॉइंट्स में जानें, महाराष्ट्र चुनाव में उलेमा बोर्ड के समर्थन से विपक्ष को नुकसान होगा या फायदा?
भोकर सहित 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होने वाली है। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। 2019 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट से अशोक चव्हाण ने BJP के उम्मीदवार श्रीनिवास उर्फ बापूसाहेब देशमुख गोर्थेकर को 97,445 वोटों से हराया था। इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुती और एमवीए के बीच कांटे का मुकाबला है। महायुती खासकर बीजेपी ने राज्य की सत्ता में लौटने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एमवीए भी महायुती को मजबूत टक्कर देती नजर आ रही है।