Maharashtra Chunav 2024: 'धनुष चुराना कोई खिलौना है क्या?' बुलढाणा में उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसे CM एकनाथ शिंदे

Maharashtra Election 2024: गठबंधन सरकार को लोगों के सामने लाए बिना, वह कांग्रेस के साथ चले गए। उन्होंने बाला साहेब के विचारों और धनुष को कांग्रेस के हित में लगा दिया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जोर देकर कहा है कि हमने धनुष्य को विपक्ष के चंगुल से मुक्त कराया और बालासाहेब की शिवसेना को जिंदा रखा

अपडेटेड Nov 12, 2024 पर 6:41 PM
Story continues below Advertisement
Maharashtra Chunav 2024: बुलढाणा में उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसे CM एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने बुलढाणा में उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम पर देशद्रोह और विश्वासघात का आरोप लगाने वाले उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व और शिवाजी महाराज की भूमि महाराष्ट्र के साढ़े 12 करोड़ लोगों के साथ विश्वासघात किया है। गठबंधन सरकार को लोगों के सामने लाए बिना, वह कांग्रेस के साथ चले गए। उन्होंने बाला साहेब के विचारों और धनुष को कांग्रेस के हित में लगा दिया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जोर देकर कहा है कि हमने धनुष्य को विपक्ष के चंगुल से मुक्त कराया और बालासाहेब की शिवसेना को जिंदा रखा।

शिंदे ने तंज भरे लहजे में पूछा, वे हम पर धनुष चुराने का आरोप लगाते हैं, लेकिन क्या धनुष चुराना कोई खिलौना है? उल्टे मुख्यमंत्री ने उन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए घोषणा कर दी कि अब हम प्यारी बहनों को 2100 रुपए देंगे।

कांग्रस और NCP-SP पर कुछ नहीं बोले CM शिंदे


मुख्यमंत्री 12 नवंबर को बुलढाणा जिले में महायुति के मेहकर विधानसभा सीट से उम्मीदवार संजय रायमुलकर के प्रचार के लिए की गई जंगी अभियान बैठक में बोल रहे थे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव, विधायक संजय रायमुलकर मौजूद थे।

इस बार मुख्यमंत्री ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार (NCP-SP) नेता शरद पवार की आलोचना करने से परहेज किया।

उन्होंने ठाकरे गुट की ओर से की गई आलोचना और आरोपों का भी जवाब दिया। शिंदे ने कहा कि सत्ता के लिए वे कांग्रेस के साथ चले गए, हद हो गई। घुसपैठ बढ़ी, तो हमने विद्रोह कर दिया।

हमारे साथ 50 विधायक और 13 सांसद आए थे

शिंदे ने आगे कहा, हमारे साथ 50 विधायक और 13 सांसद आए। हमने बाला साहेब के विचार और असली शिव सेना को जिंदा रखा। लोकतंत्र में बहुमत महत्वपूर्ण है। इसके चलते चुनाव आयोग और कोर्ट ने हमारे पक्ष में फैसला सुनाया। इसके बाद हुए ग्राम पंचायत चुनाव में हमारी पार्टी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी।

उन्होंने कहा कि हमने करोड़ों रुपए के विकास के कई काम किए थे, इसलिए जनता में हम पॉपुलर हैं। उन्होंने कहा कि उद्धव के समय मेट्रो, कार शेड, कोस्टल रोड, समृद्धि हाईवे आदि को ब्लॉक कर दिया गया और हमने उन्हें पूरा किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑनलाइन गवर्नेंस और लोगों के साथ जुड़कर काम करने में काफी फर्क है। हमने लोकसभा की 13 सीटों में से 7 पर जीत हासिल की। इसलिए मुख्यमंत्री शिंदे ने जोरदार दावा किया कि असली शिवसेना हम ही हैं ये साबित हो गया।

Maharashtra Chunav: उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की फिर ली गई तलाशी, 24 घंटे में दूसरी बार हुई बैग की जांच

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 12, 2024 6:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।