Credit Cards

Maharashtra Chunav: 'एकनाथ शिंदे को CM नहीं बनाएगी BJP' कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले बोले- बैनर पर भी सिर्फ देवेंद्र फडणवीस ही दिख रहे हैं

Maharashtra Election 2024: महा विकास अघाड़ी खेमे में सीएम चेहरे के सवाल पर पटोले ने कहा कि उनका, उद्धव ठाकरे और शरद पवार का एक ही लक्ष्य है कि पहले बीजेपी को हराया जाए। पटोले ने दावा किया कि BJP महाराष्ट्र में सत्ता खोने से चिंतित और डरी हुई है। उन्होंने कहा, "वे राहुल गांधी से सबसे ज्यादा डरते हैं, क्योंकि वह जाति जनगणना, संविधान की रक्षा और आरक्षण बढ़ाने की बात करते हैं

अपडेटेड Nov 08, 2024 पर 1:32 PM
Story continues below Advertisement
Maharashtra Chunav: 'एकनाथ शिंदे को CM नहीं बनाएगी BJP' कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले बोले- बैनर पर भी सिर्फ देवेंद्र फडणवीस ही दिख रहे हैं

अगर सत्तारूढ़ महायुति गठंबधन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीतता है, तो भारतीय जनता पार्टी शिवसेना के एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी और मौजूदा CM BJP के पोस्टर और बैनर से लगभग गायब हैं... ऐसा कहना है राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का। नागपुर में पटोले ने कहा कि यह साफ है कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ही बीजेपी का चेहरा हैं। उन्होंने कहा, "बीजेपी अब कह रही है कि एकनाथ शिंदे सीएम होंगे। वे केवल यह कह रहे हैं कि हम उनके नेतृत्व में लड़ रहे हैं, बाद में क्या होगा पता नहीं..."

News18 को दिए इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "अमित शाह ने कहा है 'हमने दे दिया मौका।' बीजेपी के दिखाने के दांत अलग और खाने के दांत अलग हैं। वे किसी चेहरे की घोषणा नहीं कर रहे हैं।" उन्होंने बताया कि कैसे BJP के बैनर और पोस्टर केवल फडणवीस को ही हर जगह दिखा रहे हैं।

पटोले ने कहा, “ऐसा लगता है कि फडणवीस भाजपा का चेहरा हैं, जैसे आप कहते हैं कि मैं कांग्रेस का चेहरा हूं। बीजेपी के बैनरों पर आप एकनाथ शिंदे का चेहरा नहीं देख सकते; इसलिए, लोग बीजेपी की रणनीति जानते हैं।"


उन्होंने तुरंत कहा कि नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से भी फडणवीस की जीत अनिश्चित है। BJP नेता इस सीट से लगातार पांच बार जीत चुके हैं, लेकिन पटोले ने दावा किया कि अब यहां कड़ा मुकाबला है।

महा विकास अघाड़ी खेमे में सीएम चेहरे के सवाल पर पटोले ने कहा कि उनका, उद्धव ठाकरे और शरद पवार का एक ही लक्ष्य है कि पहले बीजेपी को हराया जाए।

उन्होंने कहा, "सीएम के बारे में हमारा आलाकमान फैसला करेगा, हम सब मानेंगे और उसी के मुताबिक सरकार बनाएंगे। पटोले ने कहा, "महाराष्ट्र में कांग्रेस पूरे राज्य में है, जबकि हमारे सहयोगियों का प्रभाव क्षेत्र है, इसलिए हम ज्यादा सीटों पर लड़ रहे हैं।"

'BJP ने महाराष्ट्र को अपना ATM बनाया'

राज्य कांग्रेस प्रमुख ने फडणवीस को आरक्षण और गारंटी के मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती भी दी। उन्होंने कहा कि MVA ने गारंटी के रूप में लोगों से जो पांच वादे किए थे, वे "राज्य की वित्त स्थिति पर आधारित" थे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी पार्टी को चुनाव के दौरान फालतू वादे न करने और राज्य के बजट की वास्तविकताओं पर कायम रहने की सलाह दी है।

पटोल ने आगे कहा, “हमारे पार्टी अध्यक्ष ने जो कहा वो सही था। हमने इस बात पर अध्ययन किया कि महाराष्ट्र के बजट को सबसे अच्छे तरीक से सार्वजनिक इस्तेमाल में कैसे लाया जाए, और हम अपनी गारंटी को पूरा करेंगे।"

पटोले ने कहा कि MVA ने पांच गारंटियों में महिलाओं को 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार युवाओं को 4,000 रुपए प्रति माह देने का वादा किया है। पटोले ने कहा, "अब आप उन महिलाओं के पास जाएं, जिन्हें महायुति सरकार से 1,500 रुपए मिल रहे हैं और आप हमारे वादे के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखेंगे।”

उन्होंने कहा, “बीजेपी को अपने भ्रष्टाचार के बारे में बात करनी चाहिए और उसने सरकारी खजाने को कैसे खाली किया। हम भ्रष्टाचार खत्म करेंगे और जनता का पैसा जनता को देंगे। महाराष्ट्र के पास बहुत सारे संसाधन हैं, लेकिन बीजेपी ने इसे अपना ATM बना लिया है।"

पटोले ने News18 को यह भी बताया कि कांग्रेस ने दूसरे राज्यों में गारंटी पूरी की है, और “वो बीजेपी की तरह जुमले नहीं थे।” उन्होंने बताया कि कैसे MVA सरकार ने पहले सत्ता में आने पर 19,000 करोड़ रुपए के कृषि ऋण माफ कर दिए थे, जबकि चुनाव के दौरान ऐसा कोई वादा नहीं किया था।

'जाति जनगणना जरूरी'

पटोले ने दावा किया कि BJP महाराष्ट्र में सत्ता खोने से चिंतित और डरी हुई है। उन्होंने कहा, "वे राहुल गांधी से सबसे ज्यादा डरते हैं, क्योंकि वह जाति जनगणना, संविधान की रक्षा और आरक्षण बढ़ाने की बात करते हैं।''

बीजेपी नेता कहते रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का प्रचार अभियान ''संविधान खतरे में है'' अब काम नहीं करेगा।

पटोले ने आगे कहा, "यह BJP ही है, जिसने RSS के लोगों से पद भरकर संविधान को खोखला कर दिया है। कांग्रेस संविधान की रक्षा करती है, वहीं BJP ने इसे नुकसान पहुंचाया है। मैं फड़णवीस को चुनौती देता हूं कि वे मेरे साथ इस बात पर बहस करें कि उन्होंने, भाजपा ने, संविधान को कैसे नुकसान पहुंचाया है और आरक्षण के मुद्दे पर भी।"

Maharashtra Chunav 2024: वर्चस्व, विरासत और बदला... महाराष्ट्र के ये पांच पावर सेंटर और सभी का मकसद एक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।