Maharashtra Chunav 2024: नतीजों से पहले ही लग गए अजित पवार के 'भावी मुख्यमंत्री' के पोस्टर, महायुति के भीतर CM पद को लेकर खींचतान

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महायुति में अभी तक मुख्यमंत्री पद की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, अब चुनाव नतीजे आने में कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में NCP की ओर से उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के 'भावी मुख्यमंत्री' के पोस्टर लगाए जाने किसी बात का संकेत देते हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आने वाले हैं। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाडी (MVA) दोनों ही जीत का दावा कर रहे हैं

अपडेटेड Nov 22, 2024 पर 2:44 PM
Story continues below Advertisement
Maharashtra Chunav 2024: नतीजों से पहले ही लग गए अजित पवार के 'भावी मुख्यमंत्री' के पोस्टर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे कल 23 नवंबर को सामने आएंगे। शनिवार को ही ये साफ हो जाएगा कि पश्चिमी राज्य की कमान किसके हाथ में जाएगी। इधर नतीजों से पहले ही महायुति और MVA खेमे के भीतर ही ये चर्चा होने लगी है कि आखिरकार मुख्यमंत्री कौन होगा। उधर, नतीजों से पहले ही NCP नेताओं ने अजित पवार के पोस्टर लगा दिए, जिसमें उन्हें 'भावी मुख्यमंत्री' बता दिया गया। हालांकि, कुछ देर बाद ये बोर्ड हटा दिए गए, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज जरूर हो गई है।

यह पोस्टर बैनर पुणे में NCP नेता संतोष नांगरे ने लगाए थे। पुणे के मार्केट यार्ड इलाके में अजित पवार के 'भावी मुख्यमंत्री' का बैनर देखा गया। इस बैनर पर लिखा था, 'विकास का वादा... अजित दादा, भावी मुख्यमंत्री अजितदादा पवार को भारी बहुमत से जीतने पर हार्दिक बधाई।"


इस बैनर की चर्चा राजनीतिक गलियारे में चल रही थी। इसी बीच अब जानकारी सामने आई है कि इस बैनर को हटा दिया गया है।

महायुति में अभी तक मुख्यमंत्री पद की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, अब चुनाव नतीजे आने में कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में NCP की ओर से उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के 'भावी मुख्यमंत्री' के पोस्टर लगाए जाने किसी बात का संकेत देते हैं।

सबके अपने-अपने दावे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आने वाले हैं। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाडी (MVA) दोनों ही जीत का दावा कर रहे हैं, हर एक गुट राज्य के शीर्ष पद के लिए अपने नेताओं पर जोर दे रहा है।

शिवसेना विधायक और प्रवक्ता संजय शिरसाट ने निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की दृढ़ता से वकालत करते हुए कहा, “मतदाताओं ने मतदान के जरिए शिंदे के लिए अपनी प्राथमिकता दिखाई है। मुझे लगता है कि अगला सीएम बनना शिंदे का अधिकार है। चुनाव प्रचार के दौरान गठबंधन का चेहरा रहे शिंदे एक मजबूत दावेदार हैं।

हालांकि, BJP का दृष्टिकोण अलग नजर आता है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रवीण दरेकर ने सुझाव दिया कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस फिर से मुख्यमंत्री पद हासिल कर सकते हैं।

दारेकर ने महायुति के भीतर शीर्ष पद के लिए भीतरखाने खींचतान को उजागर करते हुए कहा, "अगर भाजपा से कोई सीएम बन रहा है, तो वह देवेंद्र फडणवीस होंगे।"

'शिंदे, फडणवीस तकिये के नीचे नोटों के बंडल रखकर सोते हैं, निर्दलियों को 50 से 100 करोड़ तक का दे रहे ऑफर' संजय राउत ने लगाए गंभीर आरोप

 

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Nov 22, 2024 2:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।