महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बारामती से NCP उम्मीदवार अजित पवार ने एक बहुत बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि जब परिवार का कोई सदस्य सामने हो, तो लड़ाई मुश्किल ही होती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि राज्य में फिर से महायुति की सरकार बनेगी। पवार सुबह सुबह ही वोट डालने पहुंच गए, जिसके उन्होंने मीडिया से ये बात कही। जबकि BJP नेता विनोद तावड़े पर कैश बांटने आरोपों पर उन्होंने कुछ खुलकर नहीं बोला।
वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए अजित पवार ने कहा, "परिवार के ही किसी सदस्य के सामने चुनाव में उतरना हमेशि मुश्किल होता है।" उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा के दौरान भी हमारे परिवार के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे और यह सबने देखा है।
दरअसल अजित पवार के खिलाफ बारामाती से इस बार उनके भतीजे युगेंद्र पवार अपने दादा शरद पवार की पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं। तभी उन्होंने इस तरह की बात कही है और इसे लेकर अजित पवार कुछ परेशान भी दिखाई देते रहे।
उन्होंने आगे कहा, "मैंने इस बार बारामती में सभी से मिलने की कोशिश की और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी बारामती की जनता मुझे जिताएगी।" जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि इस बार बारामती में सहानुभूति का खेल हो रहा है, तो इस पर उन्होंने कहा मैंने कभी किसी से सहानुभूति नहीं मांगी।
वहीं BJP के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े पर चुनाव से पहले कैश बांटने के आरोप पर अजित पवार ने एक सीधा और सधा हुआ जवाब दिया। उन्होंने कहा, "बारामती के लोग इस बारे में सोचेंगे।"