Maharashtra Chunav Congress Full Winners List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। बीजेपी की अगुआई वाली महायुति गठबंधन ऐतिहासिक जीत की ओर है। विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) की गाड़ी खराब हो गई। चुनव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, MVA गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के खाते में महज 15 सीटें जाती दिख रही हैं। इसमें से 10 सीटों पर उसके उम्मीदवार विजयी घोषित हो चुके पार्टी कुल 101 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। MVA सीट-बंटवारे समझौते के तहत राज्य की कुल 288 सीटों में से कांग्रेस को 101 सीटें मिलीं। वहीं शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) ने क्रमशः 95 और 86 सीटों पर चुनाव लड़ा।
इससे पहले 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 147 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे सिर्फ 44 सीटों पर जीत मिलीं थी। उसकी जीत का स्ट्राइक रेट 29.9% था। हालांकि पार्टी ने चुनाव बाद हुए गठबंधन में अविभाजित शिवसेना और अविभाजित एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई। लेकिन 2022 में जब दोनों सहयोगी दलों के बीच फूट पड़ गई, तो एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने भाजपा से हाथ मिला लिया और कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई।
कांग्रेस के जिन बड़े चेहरो पर इस बार चुनाव के दौरान सबकी नजरें हैं, उनमें अक्कलकुवा (एसटी) विधानसभा से केसी पदवी, साकोली से नानाभाऊ फाल्गुनराव पटोले (जो नाना पटोले के नाम से लोकप्रिय हैं), लातूर ग्रामीण से धीरज विलासराव देशमुख, लातूर शहर से अमित विलासराव देशमुख, कराड दक्षिण से पृथ्वीराज चव्हाण शामिल हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के किन उम्मीदवारों की जीत हुई है, इसकी पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं-
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वरिष्ठ नेताओं अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और जी परमेश्वर को महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। अधिकतर एग्जिट पोल ने बीजेपी की अगुआई वाली महायुति गंठबंधन की जीत की भविष्यवाणी की है, जबकि कुछ ने महा विकास अघाड़ी को बढ़त दी है।