देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में एक भव्य समारोह में तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। समारोह में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और कई नामचीन हस्तियां मौजूद थीं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में फडणवीस का यह तीसरा कार्यकाल है। बीजेपी नेता के साथ-साथ शिव सेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और NCP नेता अजित पवार ने भी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।