Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सोमवार (28 अक्टूबर) को ठाणे जिले के कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (UBT) ने एकनाथ शिंदे को चुनौती देते हुए ठाणे के दिग्गज नेता दिवंगत आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की मंगलवार यानी 29 अक्टूबर को आखिरी तारीख है। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होना है जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे और वो अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे। ठाणे में तीनों सीटें प्रचंड बहुमत से जीतेंगे। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2019 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 105, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीट पर जीत हासिल की थी।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कराड दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मध्य मुंबई की माहिम सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।
उन्होंने भी अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में माहिम सीट पर सत्तारूढ़ 'महायुति' के घटक दल शिवसेना, विपक्षी शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली MNS के उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।
महाराष्ट्र में फिलहाल 'महायुति' गठबंधन की सरकार है, जिसके मुखिया शिवसेना के एकनाथ शिंदे हैं। इस सत्ताधारी गठबंधन में शिवसेना के अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल है।
दूसरी तरफ, विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) है। इसमें उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT), कांग्रेस तथा वरिष्ठ नेता शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल है।
साल 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति बिल्कुल बदल गई है। साल 2019 का विधानसभा चुनाव बीजेपी और अविभाजित शिवसेना ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बैनर तले साथ मिलकर लड़ा था।
अजित पवार ने भी भरा पर्चा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख अजित पवार ने विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को बारामती सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। वह नामांकन दाखिल करने के लिए पुणे जिले के तहसील कार्यालय पहुंचे, इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे जिन्होंने शक्ति प्रदर्शन करने के लिए रैली निकाली। उनके दोनों बेटे पार्थ पवार और जय पवार तथा पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।
बारामती विधानसभा सीट से अजित पवार का मुकबाला उनके भतीजे एवं NCP (शरद चंद्र पवार) उम्मीदवार युगेंद्र पवार से है, जिन्होंने बिना किसी धूमधाम के दिन में अपना नामांकन दाखिल किया। युगेंद्र पवार के साथ राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं। सुले बारामती से लोकसभा सदस्य हैं।