महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान मुंबादेवी विधानसभा में एक मतदान केंद्र पर बड़ी ही चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक 'मृत व्यक्ति' वोट डालने पहुंच गया! एंथोनी ब्रिगेंजा नाम का एक वोटर गोवा से वोट डालने आए, लेकिन पोलिंग बूथ पर पहुंच कर उन्हें पता चला है कि उन्हें तो मृत घोषित कर दिया गया है। हालांकि, लंबी बहस के बाद उन्हें वोट देने की इजाजत दे दी गई। यह घटना मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र में मुंबई सेंट्रल के एक मतदान केंद्र पर हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दरअसल मुंबई सेंट्रल के BIT चाल्ली के रहने वाले एंथोनी ब्रिगेंजा, जब मतदान केंद्र पर गए, तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें वोट देने से रोक दिया। वोटर लिस्ट के अनुसार, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। यह सुनकर ब्रिगेंजा हैरान रह गए और वहां कोई भी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं था।
कैसे मिली वोट डालने की अनुमति?
ब्रिगेंजा ने कहा कि मैं गोवा में रहता हूं और कभी-कभार मुंबई में अपने घर आता हूं। लोकसभा चुनाव के दौरान भी मैंने मुंबई आकर वोट डाला था, लेकिन इस बार मुझे झटका लगा, क्योंकि मुझे मृत घोषित कर दिया गया। आखिरकार यहां के सामाजिक कार्यकर्ता संतोष दौंडकर ने मेरी मदद की।
Loksatta के मुताबिक, उन्होंने कहा, "अपना चुनाव पहचान पत्र और आधार कार्ड दिखाने के बाद चुनाव अधिकारी आश्वस्त हुए। उन्होंने नियमानुसार मुझसे घोषणा पत्र भरवाया कि मैं जिंदा हूं। इसके बाद मैंने वोट किया।"
इस बीच ब्रिगेंजा ने यह भी मांग की कि घोषणा पत्र भरने के बाद उसकी एक फोटोकॉपी उन्हें भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने चुनाव कार्यालय के रिकार्ड से डेथ एंट्री हटाने के लिए यह कॉपी मांगी। उस वक्त अधिकारियों ने उन्हें मना भी किया था, लेकिन बाद में ये कॉपी उन्हें दे दी गई।