Credit Cards

NCP नेता नवाब मलिक ने कहा 'आम्ही किंगमेकर राहणार' बोले- हमारे बिना कोई सरकार नहीं चलेगी, BJP पर भी खूब बरसे

Maharashtra Chunav 2024: अजित पवार के नेता नवाब मलिक ने NCP को किंग मेकर बताया और कहा कि महायुति उनके खिलाफ लड़ रहा है और बीजेपी के लोगों के खिलाफ होने बावजूद वह यह चुनाव लड़ रहे हैं। नवाब मलिक ने कहा कि 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे से भारतीय जनता पार्टी को भारी नुकसान होगा। हमारी विचारधारा है कि इस देश में सभी एक रहें

अपडेटेड Nov 11, 2024 पर 2:42 PM
Story continues below Advertisement
महाराष्ट्र चुनाव 2024: NCP नेता नवाब मलिक ने कहा 'आम्ही किंगमेकर राहणार'

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा में है, वो है नवाब मलिक... ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी किसी भी कीमत पर नहीं चाहती थी कि अजित पवार नवाब मलिक को चुनाव मैदान में उतारें, लेकिन महायुति गठबंधन में साथ होने के बावजूद अजित ने सबके खिलाफ जाकर मलिक को मानखुर्द शिवाजीनगर से टिकट दिया। अब नवाब मलिक ने NCP को किंगमेकर बताया और कहा कि महायुति उनके खिलाफ लड़ रहा है और बीजेपी के लोगों के खिलाफ होने बावजूद वह यह चुनाव लड़ रहे हैं।

नवाब मलिक ने Tv9 मराठी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, "मैं किसी व्यक्ति के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। न ही किसी व्यक्ति के खिलाफ प्रचार करता हूं। महायुति मेरे खिलाफ लड़ रहा है। भले ही बीजेपी के लोग मेरे खिलाफ हैं, फिर भी मैं यह चुनाव लड़ रहा हूं, क्योंकि लोगों ने मुझसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया।"

उन्होंने आगे कहा, "अब NCP (अजित पवार) पार्टी महायुति में रहेगी। हालांकि, हमने अपनी विचारधारा नहीं छोड़ी है। हम अपनी विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हम अपनी विचारधारा कभी नहीं छोड़ेंगे।"


उन्होंने NCP की चंद्रबाबू नायडू की TDP से करते हुए कहा, "मैं बार-बार कहता हूं कि अजित पवार किंगमेकर बनने जा रहे हैं, अब से जो भी सरकार बनेगी उसका कम से कम ऐसा ही कार्यक्रम होगा। हमारी ताकत चंद्रबाबू नायडू जैसी ही रहेगी। अगर कोई विवादित विषय हो, तो हम उससे दूर रहने पर जोर देते हैं।"

दोनों पवार के एक साथ आने पर क्या बोले मलिक?

जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि विधानसभा चुनाव के बाद शरद पवार और अजित पवार को एक साथ आना चाहिए? इस सवाल पर नवाब मलिक ने कहा, "लोग चाहते हैं कि ऐसा हो। हालांकि, जब तक वे निर्णय नहीं ले लेते, यह संभव नहीं है।"

मलिक ने आगे कहा, "लोकसभा चुनाव में अजित पवार ने माना कि सुप्रिया सुले के खिलाफ उम्मीदवार उतारना एक गलती थी, लेकिन अब इस विधानसभा चुनाव में अजीत पवार बारामती से बड़े अंतर से चुने जाएंगे।"

'बटेंगे तो कटेंगे' नारे से BJP को होगा नुकसान: मलिक

नवाब मलिक ने कहा कि 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे से भारतीय जनता पार्टी को भारी नुकसान होगा। हमारी विचारधारा है कि इस देश में सभी एक रहें। हालांकि, लोगों को इन चीजों से दूर रहना चाहिए। ऐसे किसी भी नारे से कोई लाभ नहीं होगा।

उन्होंने आगे कहा, "चुनाव जीतने के बाद, मैं कुछ शर्तों पर महायुति का समर्थन करूंगा। अगर कुछ गलत हो रहा है, तो मैं उसके खिलाफ रहूंगा और अच्छे का समर्थन करूंगा। हालांकि, अगर कुछ गलत चीजें हो रही हैं, तो हमारी पार्टी उनका समर्थन नहीं करेगी। हम किंगमेकर बनेंगे, हमारे बिना कोई सरकार नहीं चलेगी।"

Maharashtra Chunav: वर्ली में आदित्य ठाकरे को मिलिंद देवड़ा से चुनौती, चाचा राज ठाकरे इसबार कहीं बिगाड़ न दें खेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।