Maharashtra Election 2024: 'मुझे वोट दें, एक भी सुअर जिंदा नहीं रहेगा' आष्टि से BJP उम्मीदवार ने किया अजीबो-गरीब वादा!

Maharashtra Chunav 2024: महिलाओं को फ्री में पैसा देने, बेरोजगारों को भत्ता देना और किसानों के लिए कर्ज माफी जैसे तमाम बड़े वादे तो आपने सुने ही होंगे, लेकिन बीजेपी के एक उम्मीदवार ने तो बहुत ही अनोखा वादा कर दिया। उन्होंने कहा अगर वह जीत गए, तो इलाके में एक भी सुअर को जिंदा नहीं छोड़ेंगे

अपडेटेड Nov 12, 2024 पर 6:22 PM
Story continues below Advertisement
Maharashtra Election 2024: 'मुझे वोट दें, एक भी सुअर जिंद नहीं रहेगा' आष्टि से BJP उम्मीदवार ने किया अजीबो-गरीब वादा!

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का घमासान जारी है। 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को इस चुनाव का नतीजा घोषित किया जाएगा। महाविकास अघाड़ी और महायुति समेत सभी दलों के नेता प्रचार कर रहे हैं और अपने-अपने इलाके में लोगों से कई बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र के दिग्गज नेता राज्य के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर सभाएं कर रहे हैं। महिलाओं को फ्री में पैसा देने, बेरोजगारों को भत्ता देना और किसानों के लिए कर्ज माफी जैसे तमाम बड़े वादे तो आपने सुने ही होंगे, लेकिन बीजेपी के एक उम्मीदवार ने तो बहुत ही अनोखा वादा कर दिया। उन्होंने कहा अगर वह जीत गए, तो इलाके में एक भी सुअर को जिंदा नहीं छोड़ेंगे।

चुनाव प्रचार के बीच बीड जिला फिलहाल सुर्खियों में है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रत्याशी सुरेश धस का मतदाताओं से किया गया एक अजीबो-गरीब वादा इस समय खूब चर्चा में है। सुरेश धस आष्टि विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

किसानों से किया वादा


चुनाव प्रचार के दौरान वह रोजाना गांवों में जाकर किसानों से बातचीत कर प्रचार कर रहे हैं। हालांकि, एक बैठक में बोलते हुए ही उन्होंने किसानों को सुअरों की समस्य से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।

सुरेश धस ने कहा, "मुझे वोट दें, एक भी सुअर को जिंदा नहीं छोड़ेंगे।" उनके इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सुरेश धस ने जनसभा में कहा, "वर्तमान समय में सूअरों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। ये सूअर खेती को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। क्या हमें खेती छोड़ देनी चाहिए? किसान किस मानसिकता में हैं। हमने अब सुअर को पकड़ने के लिए एक पिंजरा तैयार कर लिया है।"

ऑस्ट्रेलिया से सीखा सुअर पकड़ने का तरीका

उन्होंने आग कहा, इससे पहले मैंने पंकजा मुंडे के जन्मदिन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था। फिर सुअर को मारने के लिए नवाब नाम के एक शूटर को लाया गया। यह बहुत बड़ी समस्या है। इसको लेकर हमने बड़ा आंदोलन भी किया था।

धस ने बताया, "नवाब नाम के एक शूटर को बुलाया गया और उसने एक सुअर को गोली मार दी. हालांकि, तभी मोर बहुत जोर जोर से चिल्लाने लगे। तो मैंने कहा इसे रोको। हालांकि, इसके बाद हमारे दो इंजीनियरों ने ऑस्ट्रेलिया में पिंजरा बनाने के तरीके को देखकर हमारे लिए ऐसा बनाया।"

BJP नेता ने आगे कहा, "इसमें एक बार में 50 सूअर रखे जा सकते हैं। इसके जरिए हम सूअरों की संख्या कम कर सकते हैं। इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मुझे वोट दें। एक साल में सभी सूअरों का निपटारा हो जाएगा। एक भी सुअर जिंदा नहीं रहेगा।"

Maharashtra Chunav: पिता को इज्जत, बेटे की बगावत! दशकों बाद लक्ष्मण ढोबले की शरद पवार की पार्टी में हुई वापसी, फिर भी बेटे को टिकट नहीं

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 12, 2024 5:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।