महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया बुधवार को पूरी हुई। इसके बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने सत्ता में महायुति की वापसी के संकेत दिए। हालांकि, सही तस्वीर 23 तारीख को वोटों की गिनती से ही साफ होगी। लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों को देखते हुए एक बड़ा सवाल यही उठाया जा रहा है कि अगर राज्य में एक बार फिर से महायुति की सरकार बनती है, तो इस बार मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर पूरे प्रदेश में खूब चर्चा हो रही है। इस संबंध में अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
महायुति का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, कई बीजेपी कार्यकर्ता चाहते हैं कि देवेंद्र फडणवीस हों? जब चंद्रशेखर बावनकुले से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "BJP कार्यकर्ताओं को 100 प्रतिशत लगता है कि हमारे नेता को मुख्यमंत्री होना चाहिए। देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री होना चाहिए। NCP चाहती है कि अजीत दादा बनें और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) चाहती है कि एकनाथ शिंदे बनें। आखिरकार केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश के तीनों नेता एक साथ बैठ कर यह निर्णय लेंगे।"
मुख्यमंत्री के सवाल पर फडणवीस भी बोले
वहीं उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। नागपुर से मुंबई के लिए निकलते वक्त उन्होंने मीडिया से कहा, "मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। नतीजे घोषित होने के बाद हम तीनों एक साथ बैठेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "हालांकि, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भावनाएं हैं, लेकिन अभी इस बारे में कोई बात नहीं होगी। नतीजे आने के बाद इस मामले पर फैसला लेंगे।"
एक दिन पहले मतदान का खत्म होने के बाद बुधवार शाम 6:30 बजे देवेंद्र फडणवीस संघ मुख्यालय भी गए थे। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की। करीब 15 मिनट तक उनसे चर्चा के बाद वह संघ मुख्यालय से निकले।