महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने 3 नवंबर को बारामती के लोगों से उन्हें चुनाव में जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस तरह आप लोगों ने 2024 के लोकसभा चुनावों में 'साहेब' को खुश कर दिया, उसी तरह अब मुझे अपना समर्थन दीजिए। साहेब से उनका मतलब शरद पवार से था। शरद पवार अजीत पवार के चाचा हैं। लेकिन, चाचा और भतीजा अलग-अलग गठबंधन के हिस्सा है। अजीत पवार की एनसीपी (अजीत) जहां महायुती का हिस्सा है वही शरद पवार की एनसीपी (शरद) महा विकास आघाड़ी का हिस्सा है।
अजीत पवार बारामती से लड़ रहे चुनाव
अजीत पवार (Ajit Pawar) बारामती से महायुती के उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि बारामती के लोगों को पानी की आपूर्ति के लिए उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम किया। गौरतलब है कि इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनावों में महाविकास आघाड़ी ने सुप्रिया सुले को बारामती से टिकट दिया था। सुले एनसीपी (शरद) के प्रमुख शरद पवार की बेटी हैं। वह बारामती से चुनाव जीत गईं। उनका मुकाबला अजीत पवार की पत्नी सुनेत्र पवार से था।
पिछले साल चाचा की पार्टी में की थी बगावत
पिछले साल जुलाई में अजीत पवार अपने चाचा की पार्टी में बगावत कर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार में शामिल हो गए थे। उनके साथ एनसीपी के कई नेताओं ने शरद पवार की पार्टी छोड़ दी थी। इस वजह शरद पवार की एनसीपी दो हिस्सों में बट गई। बारामती सीट बहुत अहम है। कभी शरद पवार खुद इस संसदीय सीट से चुनाव लड़ते थे। बारामती पुणे जिले में आता है। इस बार विधानसभा चुनाव में अजीत पवार का मुकाबले उनके भतीजे युगेंद्र पवार से है। युगेंद्र एनसीपी (शरद) के उम्मीदवार हैं।
यह भी पढ़ें: गृहमंत्री Amit Shah ने कहा-मार्च 2026 तक देश में नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा
बारामती में पवार का मुकाबला भतीजे से
शरद पवार 83 साल के हो चुके हैं। वह देश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक है। युगेंद्र पवार के नॉमिनेशन फाइल करते वक्त शरद पवार और सुले मौजूद थे। अजीत पवार ने 3 नवंबर को बारामती तहसील के कई गावों का दौरा किया। उन्होंने गांव के लोगों से कई मसलों के बारे में चर्चा की। सावल गांव में ग्रामीणों से बात करते हुए उन्होंने कहा अगर सुप्रिया लोकसभा चुनावों में हार गई होती तो साहेब को इस उम्र में कितना बुरा लगा होता। उन्होंने कहा कि शायद आपने इस वजह से सुले का समर्थन किया। अब विधानसभा चुनावों में मेरा समर्थन कीजिए।