Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। 23 अक्टूबर को जारी लिस्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजित पवार बारामती से चुनावी मैदान में उतरेंगे। वहीं, छगन भुजबल येवला से और दिलीप वाल्से पाटिल अम्बेगांव से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि एनसीपी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। 20 नवंबर को एक ही चरण में सभी 288 सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
इससे पहले मंगलवार को शिवसेना ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। हाल ही में 18 अक्टूबर को हुई एक बैठक के दौरान पार्टी ने सीएम शिंदे को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की वकालत की। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है सत्तारूढ़ 'महायुति' गठबंधन में और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
महाराष्ट्र में फिलहाल 'महायुति' गठबंधन की सरकार है, जिसके मुखिया शिवसेना के एकनाथ शिंदे हैं। इस सत्ताधारी गठबंधन में शिवसेना के अलावा भारतीय जनता पार्टी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है।
दूसरी तरफ, विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) है। इसमें उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT), कांग्रेस तथा वरिष्ठ नेता शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल है।
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति बिल्कुल बदल गई है। साल 2019 का विधानसभा चुनाव BJP और अविभाजित शिवसेना ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बैनर तले साथ मिलकर लड़ा था।
राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में BJP ने 165 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे और वह 105 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। शिवसेना ने 126 सीट पर चुनाव लड़ा था और उसे 56 पर जीत मिली थी। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने 147 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे और उसे 44 सीट पर जीत मिली थी, जबकि NCP को 121 में से 54 सीट पर जीत हासिल हुई थी।
शिवसेना की भी पहली लिस्ट जारी
शिवसेना ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार देर रात 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ठाणे शहर के कोपरी-पाचपाखाडी से चुनाव लड़ेंगे। आधा दर्जन से अधिक कैबिनेट सदस्यों को उनकी संबंधित सीटों से उम्मीदवार बनाया गया है। सत्तारूढ़ दल ने लगभग उन सभी विधायकों को फिर से टिकट दिया है, जिन्होंने जून 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व करते समय शिंदे का समर्थन किया था।
शिंदे ठाणे शहर से सटे कोपरी-पाचपाखाडी से फिर से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने जलगांव ग्रामीण, सावंतवाड़ी, सिल्लोड और पाटन से क्रमश: गुलाबराव पाटिल, दीपक केसरकर, अब्दुल सत्तार और शंभुराज देसाई को मैदान में उतारा है। एक अन्य कैबिनेट सदस्य दादा भुसे नासिक जिले के मालेगांव आउटर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। मंत्री उदय सामंत और तानाजी सावंत को क्रमशः रत्नागिरी और परांदा से मैदान में उतारा गया है। एक अन्य प्रमुख नेता सदा सर्वणकर मुंबई के माहिम से चुनाव लड़ेंगे।
पार्टी ने कई विधायकों के रिश्तेदारों को भी मैदान में उतारा है। राजापुर से मंत्री उदय सामंत के भाई किरण सामंत को टिकट दिया गया है। दिवंगत विधायक अनिल बाबर के बेटे सुहास बाबर सांगली जिले के खानपुर से चुनाव लड़ेंगे। मुंबई उत्तर-पश्चिम से शिवसेना के लोकसभा सदस्य रवींद्र वाईकर की पत्नी मनीषा वाईकर को जोगेश्वरी (पूर्व) से मैदान में उतारा गया है, जबकि शिवसेना नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद अडसुल के बेटे अभिजीत अडसुल अमरावती जिले के दरियापुर से चुनाव लड़ेंगे।
छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) के लोकसभा सदस्य संदीपन भुमरे के बेटे विलास भुमरे पैठन से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही शिवसेना अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली दूसरी बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है। उसकी सहयोगी बीजेपी ने पिछले रविवार को 99 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। सत्तारूढ़ महायुति ने 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव के लिए अभी तक सीट बंटवारे की घोषणा नहीं की है।