Mizoram Elections 2023: पीएम मोदी 30 अक्टूबर को मिजोरम का करेंगे दौरा, BJP उम्मीदवारों के पक्ष में शुरू करेंगे प्रचार

Mizoram Elections 2023: मिजोरम में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 16 महिलाओं समेत कुल 174 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। अधिकारियों ने बताया कि आज नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर है। उन्होंने बताया कि सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF), विपक्षी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) और कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है

अपडेटेड Oct 22, 2023 पर 7:56 PM
Story continues below Advertisement
Mizoram Elections 2023: पीएम मोदी राय सिलसूरी में चुनाव प्रचार करेंगे और शर्मा ममित और हाचेक का दौरा करेंगे

Mizoram Assembly Elections 2023: मिजोरम में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को राज्य के ममित शहर का दौरा करेंगे। पार्टी के एक नेता ने बताया कि BJP अध्यक्ष जेपी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी राज्य में 7 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार अभियान में शामिल होंगे। BJP ने मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 40-स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें पीएम और अमित शाह सहित 40 दिग्गजों के नाम शामिल हैं।

BJP की मिजोरम इकाई के प्रदेश अध्यक्ष वनलालहुमुआका ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "प्रधानमंत्री मोदी के 30 अक्टूबर को ममित शहर का दौरा करने और पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने की संभावना है।" उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राय सिलसूरी में चुनाव प्रचार करेंगे और शर्मा ममित और हाचेक का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रचार की तारीखों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू को भगवा पार्टी ने मिजोरम चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।


174 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

मिजोरम में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 16 महिलाओं समेत कुल 174 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। अधिकारियों ने बताया कि आज नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर है। उन्होंने बताया कि सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF), विपक्षी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) और कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे का टिकट कटने पर मध्य प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन, केंद्रीय मंत्री के सामने हंगामा

अधिकारी ने कहा कि MNF ने राज्य विधानसभा की सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें 25 मौजूदा विधायक भी शामिल हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 23 उम्मीदवार, आम आदमी पार्टी (AAP) के चार उम्मीदवार तथा 27 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। मिजोरम में विधानसभा के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

इससे पहले, 87 फीसदी ईसाई आबादी वाले मिजोरम में राजनीतिक दलों, चर्चों, सामाजिक संगठनों और छात्र निकायों ने चुनाव आयोग से मतगणना की तारीख को पुन: निर्धारित करने का आग्रह किया था, क्योंकि मतगणना की तारीख रविवार को पड़ रही है, जो ईसाइयों के लिए एक पवित्र दिन है। फिलहाल, चुनाव आयोग ने अभी तक इन अनुरोधों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। विधानसभा चुनाव में 4,38,925 महिला मतदाताओं सहित कुल 8,56,868 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 22, 2023 7:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।