कांग्रेस ने कहा है कि अगर वह मिजोरम में चुनाव जीत जाती है तो सरकार नया बिल पेश करेगी, जिसके जरिए राज्य के जनजातीय लोगों के अधिकारों को सुरक्षा मिलेगी। उन्हें जमीन पर अपने हक की गारंटी मिलेगी। राज्य के वनों पर उनका अधिकार होगा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है। उन्होंने इसमें कहा है कि मोदी सरकार ने मानसून सत्र के दौरान फॉरेस्ट कनवर्जेशन एक्ट में संशोधन को ध्वस्त कर दिया। सरकार के इस कदम का विपक्ष ने पुरजोर का विरोध किया। इसका विरोध उत्तरपूर्व में भी देखने को मिला।