Rajasthan Election: राजस्थान के चुनावी रण (Rajasthan Election 2023) में एक बार कांग्रेस (Congress) बाजी मारती दिख रही है, क्योंकि IANS-Polstrat के ओपिनियन सर्वे में देश की सबसे पुरानी पार्टी के राज्य की सत्ता में वापसी करने की उम्मीद जताई जा रही है। सर्वे के मुताबिक, पार्टी को 97 से 105 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है। राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच में ही कड़ा मुकाबला है। इस सर्वे के बाद जाहिर है, कांग्रेस की उम्मीदों को भी पंख लग गए होंगे और एक बार फिर अशोक गहलोत पर पार्टी की विश्वसनीयता बढ़ जाएगी।