Rajasthan Election 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य में 3 नया जिला बनाने का ऐलान किया है। इन 3 नए जिलों के नाम मालपुरा (Malpura), सुजानगढ़ (Sujangarh) और कुचामन सिटी (Kuchaman City ) होंगे। इस ऐलान के साथ ही अब राजस्थान में जिलों की संख्या बढ़कर 53 हो जाएगा। सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे। 1. मालपुरा, 2. सुजानगढ़, 3. कुचामन सिटी...। अब 53 जिलों का होगा राजस्थान। आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा।"
500 पर्यटक मित्र होंगे नियुक्त
एक अन्य फैसले में सीएम ने ऐलान किया कि राजस्थान सरकार 500 पर्यटक मित्र नियुक्त करेगी। इनकी नियुक्ति 'राजस्थान एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन लिमिटेड' के माध्यम से होगी। एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने राज्य में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उल्लेखनीय निर्णय किए हैं। इसी कड़ी में सरकार 500 पर्यटक मित्रों की नियुक्ति करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
बयान में कहा गया है कि ये पर्यटक मित्र राज्य में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की पर्यटन स्थलों के संबंध में वांछित सहायता, कानून व्यवस्था, सुरक्षा तथा चिकित्सा सुविधाओं के लिए उचित मार्गदर्शन करेंगे। बयान में कहा गया है कि प्रत्येक पर्यटक मित्र को 15,200 रुपये मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा। इससे राज्य सरकार पर लगभग 13 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक वित्तीय भार आएगा।
गिग श्रमिकों और महिलाओं को बड़ा तोहफा
इससे पहले एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने गुरुवार को 'मिशन 2030' मास्टर प्लान का 'विजन डॉक्यूमेंट' जारी किया। इस दौरान सीएम ने गिग श्रमिक को एकमुश्त 5,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने रोडवेज बसों में मासिक यात्रा पास पर महिलाओं एवं बालिकाओं को किराए में 90 प्रतिशत की छूट का भी ऐलान किया। इस दौरान गहलोत ने 12,700 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास भी किया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने राज्य को दिए जाने वाले पैसे में कमी कर दी है।
कार्यक्रम में गहलोत ने गिग श्रमिकों को राज्य सरकार से रजिस्ट्रेशन कराने पर 5000 रुपये की एकमुश्त राशि देने की घोषणा की। उन्हें यह राशि हेलमेट, ड्रेस, जूते और गिग श्रमिकों की दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं की खरीद के लिए दी जाएगी। गिग श्रमिकों में ओला, उबर, स्विगी, जोमैटो जैसी कंपनियों के साथ काम करने वाले कंपनी प्रतिनिधि, चालक आदि आते हैं। उन्होंने कहा सभी बालिकाओं एवं महिलाओं को रोडवेज का मंथली पास बनवाने पर बस के किराए में 90 फीसदी छूट दी जाएगी।