Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस ने राजस्थान में परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10,000 रुपये सालाना देने की घोषणा की। कांग्रेस की ओर से झुंझुनू जिले के अरड़ावता गांव में आयोजित एक चुनावी सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर दो गारंटियों की घोषणा की। सीएम गहलोत ने ऐलान किया कि 1.05 करोड़ परिवारों के लिए 500 रुपये की दर से रसोई गैस सिलेंडर और परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये सालाना बतौर सम्मान राशि कांग्रेस सरकार देगी। इस दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं। एक सप्ताह के भीतर राज्य में प्रियंका गांधी की यह दूसरी सभा थी।