Credit Cards

Rajasthan Election 2023: 'कांग्रेस और BJP के बीच ही होगा अहम मुकाबला' सचिन पायलट ने क्षेत्रीय दलों को लेकर कही ये बात

Rajasthan Election 2023: सचिन पायलट ने BJP पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह साढ़े चार साल तक सोती रही और जनता की आवाज बनने की कोशिश तक नहीं की। टोंक में पायलट ने मीडिया से कहा, "राजस्थान में मूल रूप से मुकाबला दो पार्टियों-BJP और कांग्रेस के बीच है। दूसरी छोटी पार्टियां पहले भी चुनाव लड़ चुकी हैं और आज भी चुनाव लड़ेंगी। शायद वे भविष्य में भी चुनाव लड़ेंगे, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा

अपडेटेड Oct 04, 2023 पर 8:28 PM
Story continues below Advertisement
Rajasthan Election 2023: सचिन पायलट ने क्षेत्रीय दलों को लेकर कही ये बात

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बुधवार को कहा कि क्षेत्रीय दल राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) लड़ सकते हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला उनकी पार्टी और विपक्षी BJP के बीच होगा। उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह साढ़े चार साल तक सोती रही और जनता की आवाज बनने की कोशिश तक नहीं की।

टोंक में पायलट ने मीडिया से कहा, "राजस्थान में मूल रूप से मुकाबला दो पार्टियों-BJP और कांग्रेस के बीच है। दूसरी छोटी पार्टियां पहले भी चुनाव लड़ चुकी हैं और आज भी चुनाव लड़ेंगी। शायद वे भविष्य में भी चुनाव लड़ेंगे, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा।"

राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।


उन्होंने दावा किया कि पिछले पांच सालों में बीजेपी के पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं था और यहां तक ​​कि चुनावी रणनीति में भी कांग्रेस विपक्षी दल से काफी आगे थी और उसे चुनाव में बहुमत मिलने का भरोसा था।

उन्होंने कहा, "BJP का जो रवैया मैंने देखा है...साढ़े चार साल तक वे चैन की नींद सो रहे थे। उन्होंने जनता की आवाज बनने की कोशिश भी नहीं की और जनता भी समझती है कि वो यात्राएं आयोजित कर रही है। अभी चुनाव के मद्देनजर आक्रोश यात्रा, परिवर्तन यात्रा, संकल्प यात्रा हुई है, लेकिन कोई भी जनहित की बात नहीं कर रहा है।"

Rajasthan Election 2023: चुनावी घोषणा पत्र के लिए जनता से सुझाव लेगी बीजेपी, जेपी नड्डा 51 आकांक्षा रथों को दिखाएंगे हरी झंडी

नोटबंदी, GST और काले धन के मुद्दों पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि इसने स्वच्छ भारत, स्टैंड अप इंडिया, मेक इन इंडिया जैसे कई वादे किए, लेकिन ये पूरे नहीं हुए। जमीन और आज किसान परेशान है और युवा परेशान है।

उन्होंने कहा, "इसलिए लोग बदलाव चाहते हैं और बदलाव शुरू हो चुका है। जिन चार राज्यों में चुनाव होंगे, वहां बीजेपी निश्चित रूप से हारेगी और 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत निर्णायक चुनाव होगा।"

उन्होंने कहा, "इसलिए लोग बदलाव चाहते हैं और बदलाव शुरू हो चुका है। जिन चार राज्यों में चुनाव होंगे वहां बीजेपी निश्चित रूप से हारेगी और 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत निर्णायक चुनाव होगा।"

पत्रकारों की गिरफ्तारी पर क्या बोले पायलट?

दिल्ली में कुछ पत्रकारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर पायलट ने कहा कि ये स्वस्थ परंपरा नहीं है। उन्होंने कहा, "जिस तरह से पत्रकारों को डराने-धमकाने की कोशिश की गई है, मैं उसकी निंदा करता हूं और सभी को स्वतंत्र माहौल में पत्रकारिता करने की आजादी मिलनी चाहिए।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बार-बार राजस्थान दौरे पर पायलट ने कहा, "प्रधानमंत्री बार-बार आकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। वह एक बार भी नहीं बता रहे हैं कि उन्होंने अपने पिछले नौ सालों में राजस्थान के लिए क्या खास किया है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।