Rajasthan Assembly Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे जनता बहुत त्रस्त है। इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनेगी। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन पर जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि राज्य में गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति का एक उदाहरण के रूप में कई घटनाएं देखी गईं।
शाह ने कहा, "बीते पांच साल में कांग्रेस ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति का परिचय दिया है। इससे राजस्थान की जनता बहुत त्रस्त है।" उन्होंने कहा, "पांच साल में, राजस्थान में अगर सबसे खराब स्थिति किसी की रही है तो महिलाओं और दलितों की रही है। गहलोत सरकार में तुष्टीकरण की राजनीति चरम सीमा पर है। राजस्थान सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के कारण दंगाइयों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।"
इस दौरान बीजेपी को बहुमत मिलने की स्थिति में मुख्यमंत्री के चयन संबंधी एक सवाल पर अमित शाह ने कहा कि यहां के विधायक ही इस बारे में फैसला करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने अमित शाह से पूछा कि राजस्थान में अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत होती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर बीजेपी नेता ने कहा कि रिजल्ट आने के बाद विधायक तय करेंगे कि राजस्थान का सीएम कौन होगा।
गृह मंत्री ने कहा कि हर कोने में कांग्रेस हार रही है, BJP जीत रही है। पूरे राजस्थान का दौरा करने के बाद मैं विश्वास के साथ बताना चाहता हूं कि राजस्थान में अगली सरकार भाजपा की बन रही है। राजस्थान के हर कोने में जनता ने परिवर्तन का मूड बनाया हुआ है और हर क्षेत्र में विफल कांग्रेस सरकार को विदाई देने के लिए राजस्थान के लोगों ने अपना मन बना लिया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा घोषित 7 गारंटियों पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा, "गहलोत साब की खुद की कोई गारंटी नहीं है वो भला क्या गारंटी दे रहे हैं?" शाह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और आर्टिकल 370 को समाप्त करने का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी का सबसे कठिन संकल्पों को पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'पनौती' वाले बयान पर शाह ने कहा कि "मोदी जी के लिए राजस्थान में अपशब्दों का प्रयोग किया गया है और जनता मतदान में इसका जवाब देगी।"